पालक फ्लेवर स्टफड  पराठा (palak flavour stuffed paratha recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#2022
#W3

इस पराठा का स्वाद तोह क्या कहना पालक की सुगंध आलू पनीर की स्टफइंग ऊपर से देसी घी के साथ बनाया इस की महक से सब ने गर्म गर्म पराठा का बटर औऱ जो मैंने अचारी प्याज़ बनाया था उसके साथ तोह बहुत ही आनंद लिया यह भी मैं आप के साथ शेयर कर रही हू.

पालक फ्लेवर स्टफड  पराठा (palak flavour stuffed paratha recipe in Hindi)

#2022
#W3

इस पराठा का स्वाद तोह क्या कहना पालक की सुगंध आलू पनीर की स्टफइंग ऊपर से देसी घी के साथ बनाया इस की महक से सब ने गर्म गर्म पराठा का बटर औऱ जो मैंने अचारी प्याज़ बनाया था उसके साथ तोह बहुत ही आनंद लिया यह भी मैं आप के साथ शेयर कर रही हू.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपालक
  2. 1गिलास छोटा पानी
  3. 5 छोटे उबले आलू
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 1 कपपनीर
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1हरी मिर्च पालक के लिए
  8. 1हरी मिर्च आलू पनीर स्टफइंग के लिए
  9. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  10. स्वाद अनुसारस्टफइंग के लिए नमक
  11. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च देगी
  12. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  13. 1/4 हल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मच अमचूर
  15. 1 बड़ा चम्मच बेसन
  16. 2 कपगेहूं का आट्टा
  17. आवश्यकता अनुसार बटर
  18. आवश्यकतानुसारदेसी घी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पहले पालक धो कर नमक हरी मिर्च एक अदरक लेसुन पिसा हुआ या कटा हुआ डाल कर एक सिटी कुकर में दे.

  2. 2

    अब पालक को ठंडी होने पर मिक्सी में पीस लें
    औऱ बेसन भी मिला लें.

  3. 3

    अब उबले आलू माश कर पनीर भी माश या कद्दूकास कर लें औऱ मिर्च थोड़ी हल्दी गर्म मसाला हरी मिर्च धनिया.अमचूर सब मिला लें.

  4. 4

    फिलिंग मैं अंत मैं ही नमक मिलाये ताकी पराठा बेलने टाइम फिलिंग ढीली न हो जाये

  5. 5

    अब आट्टा लें उस में पालक पीसी मिला कर आट्टा गूँध लेंऔऱ आधे घंटे के लिए एक तरफ कवर कर के रख दे

  6. 6

    अब थोड़ा तेल लगा कर आटे को चिकना कर लें
    अब एक बॉल लें पराठा के लिए उसको थोड़ा बेल कर (फिलिंग में नमक मिला कर) उस में 2 चमच भर कर फिलिंग डाल कर पेड़े को बंदकर हाथ से थोड़ा फेला लें औऱ हलके हाथ से पराठा बेल लें

  7. 7

    अब गर्म तवे पर पराठा डाल दे औऱ दोनों तरफ शेक कर घी लगा कर सुनेहरा होने तक तले ऐसे ही सारे पराठा बना लें औऱ गर्म गर्म बटर या अचार दही के साथ परोसे औऱआनंद लें.

  8. 8

    नोट. अगर फिलिंग ढीली पड़ जाये तोह फिलिंग डाल कर ऊपर सूखा आट्टा डाल दे इससे पराठा बेलना आसान हो जायेगा शुक्रिया.

  9. 9

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes