मेथी वड़ी (Methi vadi recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो लोग
  1. 1 बड़ा बाउल मेथी के पत्ते
  2. 1/2 बाउल पालक के पत्ते
  3. 3 चम्मचहरा धनिया
  4. 2 चम्मचहरी लहसुन
  5. 1 चम्मचआलू लहसुन की पेस्ट
  6. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  7. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  8. 4 टेबलस्पूनसफेद तिल
  9. 1/2 चम्मच चीनी
  10. 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  11. 3 चम्मचदही
  12. 1 चम्मचनींबू का रस
  13. थोड़ी सी हल्दी
  14. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च का पाउडर
  16. 1/2 बाउल हांडवा ढोकले का आटा
  17. आवश्यकता अनुसार पानी
  18. आवश्यकता अनुसारशैलो फ्राई करने के लिए तेल
  19. आवश्यकता अनुसारसर्विंग के लिए कैच अप

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेथी के पत्ते को अच्छी तरह से धोकर उसे छोटी बारीक काटकर ने वैसे ही पालक हरा धनिया और हरा लहसुन को भी ऐसे ही बाहों में ले बारीक कटे हुए उसमें अदरक और लहसुन की पेस्ट डालें गरम मसाला और चाट मसाला डालें तभी थोड़ा ज्यादा रहना थोड़ी चीनी डालें और बेकिंग सोडा डालें दही डालकर अच्छी तरह से मिला ले

  2. 2

    स्टिमर को गर्म करने के लिए रख दें उसमें थाली को भी ग्रीस करके रखें अब जो बैटर है उसमें नींबू का रस डालें और हाथ से एकदम मसलने फिर वापस उसमें नमक डालें हल्दी डालें सूखा धनिया पाउडर डालें लाल मिर्च डालें और वापस उसे मसने एकदम उसमें सारे मसाले घुल जाने चाहिए धीरे-धीरे उसमें हांडवो ढोकले का आटा डालते जाइए

  3. 3

    अब उसमें जरूर के हिसाब से धीरे-धीरे पानी डालें और एक गाना मिश्रण तैयार करें आप उसे ग्रीस की हुई थाली में अच्छी तरह से फैला दें और वापस उसके ऊपर सफेद तिल छिलके ज्यादा छिडकेंऔर 10 मिनट तक उसे पकाएं पकने के बाद ठंडा होने के बाद उसे लंबी पट्टी में कट करें

  4. 4

    अब पैन में थोड़ा ज्यादा टेलटाले गर्म होने पर मेथी की बड़ी को शैलो फ्राई करें एकदम करारी और कुरकुरी बड़ी बनकर तैयार होगी खाने में बहुत ही अच्छी और लाजवाब लगती है और हेल्दी भी इतनी ही है और इसे गरमा गरम केचप के साथ अपने परिवार को सर्व करें इसे सुबह नाश्ते में या शाम को नाश्ते में भी खा सकते हैं और यह हरियाली से भरपूर है जरूर ट्राई करें👌👌👍😊🌿☘🌱

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स

Similar Recipes