गट्टा (gatta recipe in Hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

#2022 #W4
बेसन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
2  लोग
  1. 1/2 कपबेसन,
  2. स्वादानुसार,नमक
  3. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर,
  4. आवश्कतानुसारबारीक कटे हुए पूदीने के पत्ते,
  5. 1 चम्मच कटा हुआ प्याज,
  6. 2 चम्मच फ्रेश दही,
  7. 1/4 चम्मच खाने का सोडा,
  8. आवश्कतानुसार तलने के लिए तेल,
  9. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 2 चम्मचफ्राई करने के लिए:-- तेल,
  12. 1 चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन,
  13. 4चम्मच बारीक कटा हुआ प्याज,
  14. 2चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च,
  15. 2हरी मिर्च लम्बी लम्बी कटी हुई,
  16. 1 चम्मच जीरा,
  17. 4 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया,
  18. स्वादानुसार,नमक
  19. 8-10करी पत्ता पत्ते,
  20. 2 चम्मच चाट मसाला,
  21. 1चम्मच काली मिर्च पाउडर,

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    बेसन में नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, पूदीना पाउडर, प्याज, फेटा हुआ दही, सोडा, नट्स डालकर मिलायें और पानी की सहायता से मुलायम डोह बनायें ।

  2. 2

    इस डोह से लम्बे लम्बे रोल्स बनाये और उबलते पानी में डालकर गट्टे पानी में उपर आये तक पकायें, पानी से निकालकर ठंडा करें ।

  3. 3

    इसके 1" लम्बे गट्टे काटकर गरम तेल में डालकर मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।

  4. 4

    शैलो फ्राई करना:-- तेल गरम करें उसमें जीरा डालें जीरा तड़तड़ाने पर लहसुन प्याज़ और हरी मिर्च डालकर भुनें, करी पत्ता डालें, गट्टे डालकर मिलायें सभी पाउडर मसाले डालकर मिलायें हरा धनिया डालकर मिलायें ।

  5. 5

    सर्विंग बाउल में निकालकर हरा धनिया और चाट मसाला डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes