टोमाटो रसम (tomato rasam recipe in hindi)

Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49

यह टमाटर रसम बहुत ही आसान और झट-पट बनने वाली विधि है।
रसम एक प्रकार का दक्षिण भारतीय सूप है। यह दक्षिण भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है। यह उबले चावल के साथ भी अच्छी लगती है।
#ebook2020
#weak3
#state3

टोमाटो रसम (tomato rasam recipe in hindi)

यह टमाटर रसम बहुत ही आसान और झट-पट बनने वाली विधि है।
रसम एक प्रकार का दक्षिण भारतीय सूप है। यह दक्षिण भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है। यह उबले चावल के साथ भी अच्छी लगती है।
#ebook2020
#weak3
#state3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट्स
2-3 लोग
  1. 2-3लाल टमाटर
  2. 2-3 चम्मचघर का बना रसम पाउडर
  3. 1/2 कपइमली का रस
  4. कुछकरी पत्ता
  5. 2लाल मिर्च
  6. 1/4 चम्मचहींग
  7. 1 चम्मचराई
  8. 4-5लहसुन
  9. 8-10काली मिर्च
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 2 चम्मचकटा धनिया पत्ता
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2-3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले लहसुन, काली मिर्च और जीरा को दरदरा कूट लेंगे।

  2. 2

    टमाटर को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लेंगे। अब गरम पैन में तेल डाल कर उसमें राई लाल मिर्च, करी पत्ता। और हींग डाल देंगे।

  3. 3

    1 मिनट्स के बाद कटा टमाटर डाल कर कवर कर देंगे जिससे टमाटर गल जाए। इसमें मैंने होममेड रसम पाउडर डाला है।

  4. 4

    जब टमाटर गल जाए तब इसमें रसम पाउडर डाल देंगे। फिर नमक डाल कर 3-4 कप पानी डाल देंगे।

  5. 5

    1-2 मिनट्स उबलने के बाद इमली वाला पानी भी डाल देंगे। 1 मिनट्स और उबलने देंगे फिर धनिया पत्ता डाल कर अच्छे से मिला देंगे।

  6. 6

    हमारा रसम बन कर सर्व करने के लिए तैयार है। यह पतला ही होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49
पर

Similar Recipes