चिकन अफगानी (कढ़ाई/पैन रेसिपी)

Tarana Irfan
Tarana Irfan @cook_31987234

#rg2 फ्राइड चिकन से हट कर नॉन ऑयली, नॉन स्पाइसी डाइट फुल चिकन सुपर टेस्टी और हेल्थी रेसिपी इंशाल्लाह जरूर पसंद आयेगी आप सब को।

चिकन अफगानी (कढ़ाई/पैन रेसिपी)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#rg2 फ्राइड चिकन से हट कर नॉन ऑयली, नॉन स्पाइसी डाइट फुल चिकन सुपर टेस्टी और हेल्थी रेसिपी इंशाल्लाह जरूर पसंद आयेगी आप सब को।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6/8 लोग
  1. 1 किलोचिकन
  2. 250दही
  3. 1 कपमलाई/ फ्रेश क्रीम
  4. 1बड़े साइज की प्याज
  5. 2पेड़ हरे धनिया
  6. 6/8हरे मिर्च
  7. 1 स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 1 स्पूनकसूरी मेथी (रोस्ट की हुई)
  9. 2-3 स्पूनचाट मसाला
  10. 1 स्पूनगरम मसाला पाउडर
  11. 1/2 स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. बटर/ रिफाइंड ऑयल
  14. स्मोकी फ्लेवर के लिए कोयला

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    चिकन को अच्छी तरह से धोकर एक बड़े बाउल में डालें।उसमे प्याज, हरा धनिया और हरे मिर्च का पेस्ट बनाकर डाले और उसी जार में दही और मलाई को भी फेट कर डाले।

  2. 2

    अब अदरक लहसुन का पेस्ट,कसूरी मेथी,चाट मसाला, गरम मसाला,नमक,काली मिर्च पाउडर,और 1 स्पून बटर या रिफाइंड ऑयल डाल कर अच्छी तरह मिला लें और स्मोकी फ्लेवर के लिए एक बाउल में कोयला जला कर रखे और उसपर थोड़ा सा बटर डालकर उसे कवर करदे।

  3. 3

    10 मिनट बाद कोयले को हटा दे और पैन या नॉन स्टिक कढ़ाई में थोड़ा सा बटर डालकर चिकन को फ्राई करे।गोल्डन ब्राउन होने तक पलट पलट के फ्राई कर ले। और टिश्यू पेपर पर निकाले।सारा चिकन तैयार हो जाए तो तो एक बाउल में करके दुबारा से स्मोकी टच दे और फिर सौस या चटनी या ऐसे ही सर्व करे।

  4. 4

    Note- ये रेसिपी 1 घंटे में तैयार हो जाए चिकन अफगानी उसके लिए दी गई हैं ।अगर टाइम हो तो ज्यादा से ज्यादा देर तक मेरिनेट करे हो सके तो फुल नाइट मेरिनेट करे,उससे टेंडर भी बहुत अच्छा होगा और टेस्ट भी बहुत बढ़ जायेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tarana Irfan
Tarana Irfan @cook_31987234
पर
I love cooking.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes