दूध पुली पीठा(dudh puli pitha recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#rg2
#pan
आज की मेरी रेसिपी बंगाल से है इसे दूध पुली पीठा कहते हैं। सक्रांति पर बंगाली घर में तरह-तरह के पीठे बनाते हैं उनमें से यह एक टाइप का है

दूध पुली पीठा(dudh puli pitha recipe in hindi)

#rg2
#pan
आज की मेरी रेसिपी बंगाल से है इसे दूध पुली पीठा कहते हैं। सक्रांति पर बंगाली घर में तरह-तरह के पीठे बनाते हैं उनमें से यह एक टाइप का है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१घंटा
६९ लोग
  1. स्टफिंग की सामग्री
  2. 1नारियल कद्दूकस किया हुआ
  3. स्वाद अनुसारचीनी स्वादानुसार
  4. 1 चम्मचघी
  5. 1/2 कपदूध
  6. चुटकीइलायची पाउडर
  7. ऊपरी लेयर की सामग्री
  8. 1 कपचावल का आटा
  9. 1 चुटकीनमक
  10. 1 कपपानी
  11. दूध की सामग्री
  12. 1 लीटरदूध
  13. स्वाद अनुसारचीनी स्वादानुसार
  14. 3इलायची
  15. आवश्यकता अनुसारसजाने के लिए पिस्ता

कुकिंग निर्देश

१घंटा
  1. 1

    सबसे पहले स्टफिंग तैयार करते हैं
    एक पैन में एक चम्मच घी गर्म करें और कद्दूकस किया हुआ नारियल डाल दें और उसे 2 मिनट तक चलाते रहें फिर उसमें चीनी और आधा कप दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें और उसे लगातार चलाते रहें जब सारा दूध सूख जाए तब आप उससे नीचे उतार लें और उसे ठंडा होने दें

  2. 2

    अभी एक पेन गैस पर रखें और उसमें एक कप पानी डालें और जब उबलने लगे जब उस में चावल का आटा डालकर एक चुटकी नमक डाल दें और उसे लगातार चलाते हैं और ध्यान रखें कि गांठे ना पड़ जाए
    जब सारा पानी सूख जाए तब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा करके आटे की तरह मसाला लें। फिर इसे तोड़ कर लोई बना ले

  3. 3

    अब १ लोई ले और उसे पूरी की तरह बेल लें
    अब उसमें एक चम्मच स्टफ़िंग भर दे और किनारों को हाथ से दबाकर चिपका दें
    इसी तरह सारे पीठा तैयार कर ले

  4. 4

    एक पैन को गैस पर रखें और उसमें दूध डाल दें दूध जब उबलने लगे तब उसमें चीनी और इलायची डाल दें और फिर तैयार पीड़ा उसमें डालकर धीमे ताप पर करीब 10 मिनट उबलने दें
    फिर इसे पलट दे और करीब १० मिनट तक उबालें फिर गैस बंद कर दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes