मकर चौला (makar chaula recipe in Hindi)

AnmishaRath
AnmishaRath @anmi12345

#mk

मकर संक्रांति के दिन ओडिशा के लौंग मकरा चौला बनाते हैं।
और फिर भगवान को भोग लगाकर सभी को बांटा जाता है।

मकर चौला (makar chaula recipe in Hindi)

#mk

मकर संक्रांति के दिन ओडिशा के लौंग मकरा चौला बनाते हैं।
और फिर भगवान को भोग लगाकर सभी को बांटा जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप,बासमती चावल – दो घंटे तक पानी में भीगे हुए
  2. ½ कपनारियल – , किसा हुआ
  3. आवश्यकतानुसारकेला,सेब,अनार,अंगूर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  4. 1 कपशक्कर
  5. ½ छोटा चम्मचकालीमिर्च – , पिसी हुई
  6. ½ छोटा चम्मचइलायची पाउडर – , पिसा हुआ
  7. 1/2 कपछैना –
  8. ½ इंचअदरक किसा हुआ
  9. ½ कपगन्ना , छिला हुआ और छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  10. आवश्यकता अनुसार मेवे-काजू,बादाम,किशमिश,पिस्ता,खजूर छोटे टुकड़ों मे कटा हुआ
  11. 1 कपदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल को नारियल व दूध के साथ पीसकर एक बाउल में निकालें।

  2. 2

    नारियल किसा हुआ मिलाते हैं

  3. 3

    केला,सेब,अनार,अंगूर बाउल में डालें

  4. 4

    शक्कर,,कालीमिर्च,इलायची पाउडर,छैना,अदरक,गन्ना सभी सामग्री बाउल में डालें और अच्छी तरह मिक्स करें

  5. 5

    मेवे--काजू,बादाम,किशमिश,पिस्ता,खजूर अच्छी तरह मिक्स करें

  6. 6

    फिर यह डिश तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
AnmishaRath
AnmishaRath @anmi12345
पर

Similar Recipes