आलू ब्रेड बॉल्स (aloo bread balls recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#cookpadturns6
#ब्रेडबॉल्स #DC #week2
यह एक बेहद स्वादिष्ट और रोचक स्नैक है, जिसे बचे हुए ब्रेड के टुकड़े और मसालेदार आलू के भरावन से बनाया जाता है। यह रेसिपी कुछ ही मिनट में तैयार हो जाती है और हर उम्र के लौंग इसे खा सकते हैं। यह रेसिपी मशहूर ब्रेड रोल या ब्रेड पकौड़ा रेसिपी के जैसी ही है, लेकिन इसका आकार और इसमें डाले गए मसाले बाकी रेसिपीज से अलग होते हैं।

आलू ब्रेड बॉल्स (aloo bread balls recipe in hindi)

#cookpadturns6
#ब्रेडबॉल्स #DC #week2
यह एक बेहद स्वादिष्ट और रोचक स्नैक है, जिसे बचे हुए ब्रेड के टुकड़े और मसालेदार आलू के भरावन से बनाया जाता है। यह रेसिपी कुछ ही मिनट में तैयार हो जाती है और हर उम्र के लौंग इसे खा सकते हैं। यह रेसिपी मशहूर ब्रेड रोल या ब्रेड पकौड़ा रेसिपी के जैसी ही है, लेकिन इसका आकार और इसमें डाले गए मसाले बाकी रेसिपीज से अलग होते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 8-10ब्रेड भूरा(ब्रेड क्रॉम्ब्स)
  2. 5-6आलू उबले और मैश किए हुए
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 बड़े चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1छोटे चम्मच भूना हुए जीरा पाउडर
  6. 1/4छोटे गरम मसाला
  7. 2छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1छोटे चम्मच अजवाइन
  9. 1 बड़े चम्मचपुदीना बारीक कटी हुई हुआ
  10. नमक
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 2छोटे चम्मच नींबूरस
  13. 2मध्यम आकार की प्याज़ बारीक कटी हुई
  14. 2छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 2 बड़े चम्मचबारीक कटी हरी धनियां पत्ती
  16. घोल के लिए :
  17. 2 बड़े चम्मचमैदा
  18. 1 बड़े चम्मचचावल के आटा
  19. 1/2छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  20. 1/4छोटे चम्मच नमक
  21. जरूरत अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में मैश किए हुए आलू लें।
    इसमें अदरक लहसुन पेस्ट जीरा पाउडर,गरम मसाला,धनिया पाउडर, नींबूरस, पुदीना और नमक भी डालें और साथ ही ब्रेड क्रॉम्ब्स और अजवाइन हाथों से क्रश कर डाले अब इसे अच्छे से मिलाते हुए एक नरम पिट्ठी बना लें।इसके बाद अपने दोनों हाथों की मदद से इसे गोल आकार देने के लिए रोल करें।और छोटे छोटे या अपने हिसाब बड़े आकार बॉल्स बना ले।

  2. 2

    अब एक दूसरे बाउल में मैदा, पुदीना पत्ती,चावल का आटा, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल के एक बिना गुटली के एक बैटर बना ले।
    अब तैयार ब्रेड रोल को गर्म तेल में डीप फ्राई करें। इसे गर्म तेल में ही फ्राई करें, नहीं तो ब्रेड तेल सोख लेगा और ख़राब हो जाएगा।

  3. 3

    इसे मध्यम आँच पर समय समय पर चलाते हुए फ्राई करें, जब तक कि इसका रंग सुनहरा भूरा ना हो जाये। अगर आप अपनी डाइट को लेकर चिंतित हैं, तो आप इसे सुनहरा भूरा होने तक बेक भी कर सकते हैं।
    अंत में, गर्मागर्म ब्रेड बॉल्स को केचअप या हरी चटनी के साथ परोसें।

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes