मूंग दाल मिनी कचौड़ी (Moong dal mini kachori recipe in hindi)

Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
Jhansi

मूंग दाल मिनी कचौड़ी (Moong dal mini kachori recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
15-20 पीस
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपआटा
  3. 1 कपमूंग दाल
  4. 1 चुटकीहींग
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचसौंप
  7. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/4 चम्मचगर्म मसाला
  10. 1/2 चम्मच ड्राई मैंगो पाउडर
  11. 2हरिमिर्च बारीक कटी हुईं

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को 2 से 3 घंटे पानी में भिगोकर रख दें अब दाल का सारा पानी निकाल ले और मिक्सी में दाल को दरदरा पीस लें

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डाले तेल गर्म होने पर हींग,हरी मिर्ची और सौंप डाले फ़िर दाल का पेस्ट डाल कर धीमी आँच परलगातार चलाते हुये भूने ज़ब दाल कढ़ाई छोड़ने लगे तो उसमे सारे शूखे मसाले मिलाकर अच्छे से भोई ले ज़ब मिश्रण ड्राई होजाये तो गैस ऑफ कर दे

  3. 3

    अब एक बर्तन में आटा,मैदा, नमक और तेल डाल कर अच्छे से मिला ले फ़िर हल्का हल्का पानी डाल कर सॉफ्ट आटा लगा ले और आते कोई 10 मिनट रेस्ट के लिए रख दे

  4. 4

    उसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोहिया तोड़ ले फिर लोहे को हाथों की सहायता से कटोरी सेव करके उसमें दाल का मिश्रण डालें और उसे कवर करके के हाथ से बोल सेव दे और हथेली के बीच रखकर थोड़ा सा दवा इसी तरह सारे लोईया तैयार कर लेंगे

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें तेल हल्का सा गर्म हो जाए तो गैस धीमी कर दें और कचौड़ी को धीमी आँच पर गोल्डन ब्राउन होने तक सेखे

  6. 6

    अब हमारी मिनी कचौड़ी बनकर तैयार है इनको अपने मनचाहा चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
पर
Jhansi

कमैंट्स

Similar Recipes