मटर की कचौड़ी (matar ki kachodi recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155

#np1....ठंड के मौसम में मटर आसानी से मिल जाते हैं तो कुछ नया बनाने का सोचा ये बच्चे हो या बड़े यह सभी को पसंद आती है आप सभी इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें

मटर की कचौड़ी (matar ki kachodi recipe in Hindi)

#np1....ठंड के मौसम में मटर आसानी से मिल जाते हैं तो कुछ नया बनाने का सोचा ये बच्चे हो या बड़े यह सभी को पसंद आती है आप सभी इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सर्विंग
  1. डो बनाने के लिए सामग्री
  2. 2 कपमैदा
  3. 1 चम्मचअजवाइन और कलौंजी
  4. 1/2 चम्मचखाने का सोडा
  5. 4 चम्मचतेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. भरावन की सामग्री
  8. 1 कपमटर
  9. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  10. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  11. 1 चम्मचसौंफ
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 2 चुटकीहींग
  14. 2 चम्मचबेसन
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/3 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  19. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  20. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  21. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    एक बड़े से बर्तन में मैदा को चाल ले और ऊपर दी हुई है सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिला लें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सॉफ्ट आटा लगा ले ढककर 15 मिनट छोड़ दे

  2. 2

    मटर और अदरक को मिक्सी के जार में डालकर दर-दरा पीस ले सभी सामग्रियों को एक जगह रख लें गैस ऑन करें कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म होने दे अब जीरा,हींग,सौंफ डालकर चटकने दे अब बेसन डालकर कुछ सेकंड के लिए रोस्ट करें अब सभी सूखे मसाले डालकर सेकंड के लिए पकने दें अब पिसे हुए मटर नमक डालकर अच्छी तरह चलाते हुए 2 मिनट पकाएं

  3. 3

    2 मिनट बाद हरा धनिया पत्ती डालकर मिला ले गैस बंद कर दे भरावन को ठंडा होने दें

  4. 4

    आटे को रखें 15 मिनट हो गया आटे को फिर से 2 मिनट के लिए मसले अब लोई बना ले और बीच में भरावन डालकर बंद कर ले हाथों से दबाते हुए फैला ले गैस ऑन करें कढ़ाई में तेल डालकर गर्म होने दे तेल गर्म होते ही एक-एक कचौड़ी डालकर डीप फ्राई करें ब्राउन होने पर कचौड़ी को प्लेट में निकाल ले इसी प्रकार सभी को कचौड़ी को तलकर निकालने

  5. 5

    हमारी मटर की कचौड़ी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes