मुंबई का स्ट्रीट फूड तवा पुलाव

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#fm1
Street food
आज की मेरी डिश मुंबई का स्ट्रीट फूड तवा पुलाव है। इसमें सब्जियों का और चावल का समावेश होता है बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और पौष्टिक भी है

मुंबई का स्ट्रीट फूड तवा पुलाव

#fm1
Street food
आज की मेरी डिश मुंबई का स्ट्रीट फूड तवा पुलाव है। इसमें सब्जियों का और चावल का समावेश होता है बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और पौष्टिक भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
३ लोग
  1. 200 ग्रामचावल
  2. 2आलू
  3. 2प्याज
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 2टमाटर
  6. 1/2 कपमटर
  7. 1 कपकटी हुई पत्ता गोभी
  8. 3लाल मिर्च का पेस्ट
  9. 5-6लहसुन का पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  12. 2 चम्मचपाव‌ भांजी का मसाला
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    आलू और मटर को उबाल लें और आलू को छीलकर छोटा-छोटा काट लें और सारी सब्जियों को भी छोटा छोटा काट लें
    चावल को आधा घंटा पहले भीगो कर पका लें लेकिन ध्यान रखें कि चावल गले नही

  2. 2

    अब एक पैन में मक्खन गर्म करें

  3. 3

    फिर जीरा का चौक लगाकर कटे हुए प्याज़ डाल दें और उन्हें फ्राई करें

  4. 4

    जब प्याज़ छोड़े फ्राई हो जाए तब उसमें शिमला मिर्च डाल दे और फ्राई करें

  5. 5

    अब इसमें पत्ता गोभी कटी हुई डालकर 3 से 4 मिनट तक फ्राई करें

  6. 6

    फिर इसमें टमाटर डाल दें और उससे फ्राई करते जाएं

  7. 7

    जब सारी सब्जियां नरम हो जाए तब आप इसमें उबले हुए आलू और मटर डाल दें

  8. 8

    अब सब जब अच्छी तरह मिक्स हो जाए तब उसमें नमक लाल मिर्च पिसी हुई और लहसुन डालकर 5 मिनट तक चलाते रहें और जब सब मिक्स हो जाए तब आप उसमें पाव भाजी का मसाला और नमक डाल दें और उसे अच्छी तरह चलाते रहें

  9. 9

    जब यह सब अच्छी तरह मिल जाए तब उसमें आप चावल डाल दें और चम्मच से चला कर उसे अच्छी तरह मिला लें

  10. 10

    यह आपका तवा पुलाव तैयार हो गया है सर करने के लिए इसे आप दही या रायता आदि के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes