उत्तर प्रदेश की रेसिपी स्पेशल "मावे की गुजिया"

Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994

उत्तर प्रदेश की रेसिपी स्पेशल "मावे की गुजिया"

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 लोग
  1. 1 किलोमैदा
  2. 750 ग्राममावा
  3. 50 ग्राम किशमिश
  4. 50 ग्राम काजू
  5. 50 ग्राम बादाम
  6. डेढ़ चम्मच इलायची पाउडर
  7. दो चमचे घी(मोयन के लिए)
  8. एक- दो गिलास दूध
  9. पाव भर तेल (गुजिया तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम एक परात लेंगे, उसमें मैदा डालेंगे फिर घी को गर्म करेंगे और घी डालेंगे फिर मैदा को दूध से टाइट सा माढेगे और मैदा को गीले कपड़े से ढक कर रख देंगे|

  2. 2

    अब हम एक कढ़ाई लेंगे, उसमें मावा डालेंगे फिर मावे को थोड़ा सा भुनने के बाद उसमें किशमिश,काजू,बादाम और थोड़ा-सा इलायची पाउडर डालेंगे| मावे को अच्छा-सा भूरा हो जाने पर कढ़ाई को गैस से नीचे उतारकर गैस को बंद कर देंगे|

  3. 3

    अब मैदा की लोई बनाकर उसे पूड़ी के आकार का बेल लेंगे और उसमें मावा भर देंगे| एक कटोरी में थोड़ी-सी मैदा में पानी मिलाकर एक लकड़ी में रूई लगाकर उसे मैदा और पानी के घोल में डाल देंगे फिर उस रुई के फाय से मैदा में जो मावा भर के हमने रखा था, उस मैदा के चारों ओर मैदा और पानी का घोल लगा देंगे और उसे चिपका कर, उसे गूंथ लेंगे|इसी प्रकार सारी मैदा की लोई बनाकर, उसे बेल कर, उसमें मावा भर कर,उसके चारो तरफ मैदा और पानी का घोल लगाकर,उसे चिपका कर, उसे गूंथ लेंगे|

  4. 4

    गुजिया को गूंथ लेने के बाद उसे प्लेट या कपड़े से ढक कर रखेंगे, ताकि वह सूखे नहीं|अब हम एक कढ़ाई लेंगे, उसमें तेल डालेंगे,तेल के गर्म हो जाने पर उसमें गुजिया डालेंगे, जब वह गुजिया हल्की-हल्की भूरी होने लगे या अच्छे से सीक जाए,तो उसे कढ़ाई से निकाल लेंगे|इसी प्रकार सारी गुजिया को सेंक लेंगे और गैस को बंद करके कढ़ाई को गैस से नीचे उतारकर रख देंगे और सबको गरम गरम गुजिया सर्व करेंगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994
पर

Similar Recipes