अरबी के पत्ते (Arbi ke patte recipe in Hindi)

Kalpana Solanki
Kalpana Solanki @cook_13477867

अरबी के पत्ते (Arbi ke patte recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
4 सर्विंग
  1. 6 अरबी की पत्तियां
  2. 1 1/2 कपबेसन
  3. 1 टीस्पूनअदरक का पेस्ट
  4. 1 टी स्पूनहरी मिर्च का पेस्ट
  5. 2नींबू का रस/ या 3 टेबल स्पून इमली का पेस्ट
  6. 3 टेबल स्पूनकद्द्दूकस किया हुआ गुड/ शक्कर
  7. 2 टेबल स्पूनदही
  8. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टीस्पूनधनिया जीरा पाउडर
  10. 1 टीस्पूनगरम मसाला पाउडर
  11. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 3-4 टेबलस्पून हरी धनिया
  13. स्वादानुसारनमक
  14. छौंक के लिए:-
  15. 3 टेबल स्पून तेल
  16. 1 टीस्पूनराई
  17. 2 टीस्पूनतिल
  18. आवश्यकता अनुसार सजाने के लिए:- ताजा़ कद्द्दूकस किया हुआ नारियल

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    अरवी की पत्तों को अच्छी तरह धोकर साफ़ कर लें. और उसके पीछे की साइड की डंठल को थोड़ा थोड़ा काट लिजिए.

  2. 2

    बेसन में अदरक, हरी मिर्च, सभी पाउडर मसाले, नींबू का रस/इमली का पेस्ट, गुड या शक्कर, दही, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढा़ धोल बना लें.

  3. 3

    अरवी का एक पत्ता लेकर उल्टा रखकर थोड़ा सा घोल फैलाऐं. उसके ऊपर दूसरा पत्ता रखकर घोल फैलाऐं.

  4. 4

    तीसरा पत्ता रखकर फिर घोल फैलाऐं. और किनारों से फोल्ड करते हुए पत्तों को रोल कर लें.

  5. 5

    बाकी ३ पत्तियों को भी इसी तरह तैयार करें. रोल को स्टीमर में 20-25 मिनट तक भाप में पकाएं.

  6. 6

    ठंडा होने पर एक इंच मोटे स्लाइसेस में काट लें.

  7. 7

    तेल गरम करके राई और तिल डालें. जब तडकने लगे तब इसे पातरा पर डाल दें.

  8. 8

    हरी धनिया पत्ती और नारियल. से सजाकर चटनी के साथ परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kalpana Solanki
Kalpana Solanki @cook_13477867
पर

कमैंट्स

Similar Recipes