मैंगो मावा रोल्स (mango mawa rolls recipe in Hindi)

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आम
  2. 1/4कप+ 4 चम्मच चीनी
  3. 1 चम्मच बड़ा चम्मच घी
  4. 1/4 कपमिल्क पाउडर
  5. 1/4दूध
  6. 2 चम्मच पिस्ता कतरन
  7. 1 चम्मचनारियल बुरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को बिना पानी के पीस कर प्यूरी बना ले।

  2. 2

    एक पैन में इसे छानकर 4 बड़ा चम्मच चीनी मिलाई ।

  3. 3

    स्लो फ्लैम पर 8-10 मिनट तक लगातार हिलाते हुए पकाया।

  4. 4

    एक ग्रीस की हुई थाली में पतला फैलाया,और 24 घण्टे के लिए सूखने रख दिया।

  5. 5

    इसके लम्बे स्ट्रिप्स काट लिए।

  6. 6

    इन पर नारियल का चूरा लगा दिया।

  7. 7

    एक पैन में घी,मिल्क पाउडर, दूध,और 1/4कप चीनी लेकर सबको मिक्स किया।

  8. 8

    Low फ्लैम पर लगातार चलाते हुवे तब तक पकाएं जब तक आई गाँठे न रहे और मिश्रण पैन न छोड़ने लगे।

  9. 9

    इंस्टेंट मावा तैयार हो गया।

  10. 10

    इसे room टेम्प्रेचर पर ठंडा करके इनके छोटे रोल्स बना लिए।

  11. 11

    मावा रोल्स को आम की स्ट्रिप्स के बीच में रखकर फोल्ड किया।

  12. 12

    दोनों तरफ से पिस्ता कतरन लगाई।

  13. 13

    मैंगो मावा रोल्स तैयार हो गए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes