नवमी भोग प्रसाद (navami bhog prasad recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#awc#ap1
नवमी महोत्सवपर पर आज हम माता रानी का भोग प्रसाद में हलवा,चने,पूरी तैयार करेगे

नवमी भोग प्रसाद (navami bhog prasad recipe in Hindi)

#awc#ap1
नवमी महोत्सवपर पर आज हम माता रानी का भोग प्रसाद में हलवा,चने,पूरी तैयार करेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. हलवा की सामग्री
  2. 1 कपसूजी
  3. 2 चम्मच बेसन
  4. 4 कटोरीपानी
  5. 1 कपचीनी
  6. 1 चम्मचसूखा नारियल कटा हुआ
  7. 2 चम्मचकिशमिश
  8. आवश्यकतानुसार देसी घी
  9. काले चने की सामग्री..
  10. 1 कपकाले चने
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 2,3 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  17. 1 चम्मचचना मसाला
  18. स्वादानुसारनमक
  19. अवशक्तानुसारदेसी घी
  20. पूरी की सामग्री.......
  21. 4,5 कपगेहूं का आटा
  22. आवश्यकता अनुसारतेल
  23. स्वादानुसारनमक
  24. आवश्यकता अनुसारपानी अ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी का हलवा बनाने के लिए कड़ाही में देसी घी डाले हल्की आंच पर सूजी भून ले थोड़ा बेसन भी मिला दे और हल्की आंच पर घी छोड़ने तो चार गुना पानी मिला दे

  2. 2

    किशमिश,चीनी मिला कर हल्की आंच पर पानी सोकने तक पकाए जब हलवा घी छोड़ दे।तब हलवा तैयार है

  3. 3

    कटी सूखे नारियल के कतरन डाले हमारा सूजी का हलवा तैयार है

  4. 4

    काले चने बनाने के लिए चने रात में भिगो दे कुकर में चने,नमक,पानी मिला कर सीटी लगा ले कड़ाही में देसी घी डाले जीरा,लाल मिर्च,हल्का नमक कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,धनिया,गरम मसाला पाउडर, चना मसाला,अमचूर मिला काले उबले चने कड़ाही में पलट दे पानी सोकने तक पकाए काले चने तैयार है

  5. 5

    पूरी बनाने के लिए एक बाउल में गेहूं का आटा,नमक,ऑयल मिला कर टाईट डोह तैयार कर रख दे आटे की लोई बना पूरी बेल ले तेल को कड़ाही में तेज गर्म करे पूरी फ्राई करे

  6. 6

    मुलायम पूरी बना कर रखते जाए

  7. 7

    हमारा नवमी का प्रसाद हलवा,पूरी,चने तैयार है माता रानी को भोग लगा प्रसाद वितरित करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes