नवमी का भोग प्रसाद (navami ka bhog prasad recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#awc
#ap1
आज नवरात्रि का नवमा दिन अर्थात नवमी को माता रानी के भोग प्रसाद के लिए हमारे यहाँ हलवा, पूरी और चने तैयार किये जाते हैं. कन्या भोजन में भी मैंने सब्ज़ी, पूरी, दही जलेबी के साथ कन्याओं को हलवा चना भी प्रसाद में खिलाया.

नवमी का भोग प्रसाद (navami ka bhog prasad recipe in Hindi)

#awc
#ap1
आज नवरात्रि का नवमा दिन अर्थात नवमी को माता रानी के भोग प्रसाद के लिए हमारे यहाँ हलवा, पूरी और चने तैयार किये जाते हैं. कन्या भोजन में भी मैंने सब्ज़ी, पूरी, दही जलेबी के साथ कन्याओं को हलवा चना भी प्रसाद में खिलाया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. हलवा प्रसाद -
  2. 1/2 कपघी
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 3/4 कपचीनी
  5. 2+1/2 कप पानी
  6. 2इलाइची कुटी हुई
  7. 1 चम्मचपिस्ता क्रश किये
  8. 4बादाम क्रश किये
  9. 1 चम्मचकिशमिश
  10. 1 चुटकीकेसर
  11. 1 चम्मचगुलाब की सूखी पंखुड़ी
  12. चना प्रसाद -
  13. 1 कपचना
  14. 3 कपपानी
  15. 1 चम्मचघी
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 1/8 चम्मचहींग
  18. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  21. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. स्वाद के अनुसारनमक
  23. 1 चम्मचकटा हरा धनिया
  24. पूड़ी -
  25. 1 कपगेहूँ का आटा
  26. 1/2 चम्मचघी
  27. आवश्यकतानुसारपानी
  28. आवश्यकतानुसारघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सूजी और घी लें. चीनी और पानी को एक पैन में ले लें और आंच पर रख दें.

  2. 2

    सूजी और घी को एक पैन में लेकर आंच पर रखें और मध्यम आंच पर चलाते हुए रोस्ट करें.

  3. 3

    पानी में चीनी घुल जाने पर बादाम, पिस्ता, किशमिश, इलाइची और केसर डाल दें. 1 मिनट उबाल आने दें और गैस ऑफ कर दें.

  4. 4

    दूसरी तरफ सूजी गोल्डन होने तक रोस्ट करें.

  5. 5

    अब सूजी में चीनी और ड्राई फ्रूट्स वाला सिरप डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं.

  6. 6

    जब सूजी फूल जाये और पानी सोख जाये तब गैस ऑफ कर दें. हलवे को बाउल में निकाले और ड्राईफ्रूट्स तथा गुलाब की सूखी पत्तियों से गार्निश करें.

  7. 7

    चना प्रसाद के लिए चनों को साफ कर रात भर पानी में भिगो दें. सुबह 2-3 कप पानी के साथ कुकर में 3-4 सीटी तक उबाल लें और पानी से निकाल लें.

  8. 8

    कड़ाही में घी गर्म करें, हींग जीरा डालें. चटखने पर मसाले डालें. सौते करें. अब चने मिलाएं. पानी सूखने तक पकाएं.

  9. 9

    नमक,लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया मिला लें. चना प्रसाद तैयार है.

  10. 10

    पूरी के लिए आते में 1/2 टी स्पून घी मिलाकर पानी की सहायता से कड़ा आटा गूँद लें. लोई बनाकर पूरियां बेल लें.

  11. 11

    कड़ाही में घी गर्म करें और एक एक पूरी डालकर गोल्डन तल लें.

  12. 12

    नवमी का भोग प्रसाद तैयार है, माता रानी को भोग अर्पित करें और आप भी सपरिवार प्रसाद ग्रहण करें.

  13. 13

    मातारानी सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes