ठेले वाली गोला कट मावा कुल्फी (thele wali gola kat mawa kulfi recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#awc #ap3
#kids favorite snacks
गर्मी के मौसम मे बच्चों को ठंडा ठंडा घर कख बना मनपसंद की कुल्फी मिल जाए तो क्या कहना ।मेरे बेटे को गर्मी में दूध के बजाय दूध से बने आइसक्रीम ,मिल्क शेक ,मैंगो शेक ,बनाना शेक ,लस्सी ,खीर ,कस्टर्ड और कुल्फी बहुत पसंद है ।आज मै गोला कट कुल्फी की रेशपी शेयर कर रही हूं जिसे आप अपने रसोई के सामान से थोड़ा मेहनत से हाईजीन और पौष्टिक कुल्फी बनाकर बच्चों को खिला सकतें हैं ।

ठेले वाली गोला कट मावा कुल्फी (thele wali gola kat mawa kulfi recipe in Hindi)

#awc #ap3
#kids favorite snacks
गर्मी के मौसम मे बच्चों को ठंडा ठंडा घर कख बना मनपसंद की कुल्फी मिल जाए तो क्या कहना ।मेरे बेटे को गर्मी में दूध के बजाय दूध से बने आइसक्रीम ,मिल्क शेक ,मैंगो शेक ,बनाना शेक ,लस्सी ,खीर ,कस्टर्ड और कुल्फी बहुत पसंद है ।आज मै गोला कट कुल्फी की रेशपी शेयर कर रही हूं जिसे आप अपने रसोई के सामान से थोड़ा मेहनत से हाईजीन और पौष्टिक कुल्फी बनाकर बच्चों को खिला सकतें हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट ।
5-6 सर्विग ।
  1. 1 लीटरफुलक्रीम दूध ।
  2. 1 कटोरीचीनी ।
  3. 4 चम्मचमिल्क पाउडर
  4. 1 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  5. 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर ।
  6. 1/2 कटोरीमेवा (काजू, पिस्ता बादाम और अखरोट ।)बारीक कटा हुआ ।
  7. 1 चुटकीकेसर के धागे ।
  8. 1/2 कपठंडा दूध ।

कुकिंग निर्देश

50 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले गैस आंन करें और भारी तलें के कडा़ही मे दूध डालकर उबालकर आंच धीमी कर 1/2 होने तक लगातार चलाते हुए पकाएं ।

  2. 2

    फिर केसर डाल दें और थोड़ी देर चलाते हुए चीनी डालकर घुलने तक पकाएं ।

  3. 3

    फिर मिल्क पाउडर थोड़ा थोड़ा डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए पकाएं ।आप चाहें तो मिल्क पाउडर को थोड़ा सा गर्म दूध में घोलकर भी डाल सकते हैं । दूध पाउडर डालने से कुल्फी का दूध गाढा और क्रीमी टेक्सचर का हो जाता है और कुल्फी स्वादिष्ट बनतीं हैं ।

  4. 4

    फिर ठंडे दूध में कस्टर्ड पाउडर औरकॉर्न फ्लोर डाल कर मिक्स करें और दूध मे डाल दें और चलाते हुए पकाएं ।

  5. 5

    फिर जब घोल गाढा होकर स्पैचुला पर रूकने लगे तब गैस बंद कर थोड़ी देर चलाते हुए रूम टेम्परेचर पर आने पर फ्रिज में रखकर ठंडा होने के लिए रखें ।

  6. 6

    फिर मिक्सी के जार में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें जबतक कि झागदार न हो जाता है ।

  7. 7

    फिर छोटे छोटे गिलास मे तैयार कुल्फी के घोल को डालकर कटे मेवा डाल कर मिक्स करें और कुछ मेवा को उपर से चित्रानुसार डाल कर एल्युमिनियम फाईल से कभर कर डीप फ्रिजर मे 8 घंटे या ओवर नाईट रखें ।

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes