दाल मखनी और नान (dal makhani aur naan recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#awc#ap4
आज हम दाल मखनी तैयार कर रहे है इसे मैने पंजाबी तड़का स्टाइल में बनाया है आप भी ट्राई करे

दाल मखनी और नान (dal makhani aur naan recipe in Hindi)

#awc#ap4
आज हम दाल मखनी तैयार कर रहे है इसे मैने पंजाबी तड़का स्टाइल में बनाया है आप भी ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपउड़द साबुत
  2. 2 चम्मचराजमा
  3. 1 कपमिल्क
  4. 1 चुटकीभर हींग
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 स्पूनहल्दी पाउडर
  7. तड़के की सामग्री.
  8. 1प्याज बारीक कटी हुई
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. 2टमाटर पीसे हुए
  11. 1 चम्मचअदरक कटी हुई
  12. 1 चम्मचलहसुन पीसा हुआ
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  18. 2 चम्मच मलाई फेटी हुई
  19. अवशक्तानुसारबटर, देसी घी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    दाल मखनी बनाने के लिए दाल,राजमा को रात में भिगो दे कुकर में दोनो को डाले नमक,हल्दी,हींग, आधा पानी आधा दूध मिला कर कुकर में काफी सारी व्हिस्ल लगा दाल को पका ले तड़के के लिए प्याज़,लहसुन,अदरक को बारीक काट ले या पीस ले कड़ाही में मक्खन,देसी घी डाले जीरा,लहसुन,अदरक को डाले और भून ले अब प्याज,हरी मिर्च काट कर मिलाए जब भून जाए तो टमाटर काट कर डाल दे

  2. 2

    स्वद्नुसाद थोड़ा नमक, धनिया पाउडर,गरम मसाला मिलाएं लाल मिर्च,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिला दाल को तड़के में मिला दे दाल मखनी तैयार है

  3. 3

    नान बनाने के लिए एक बाउल में मैदा डाले चीनी,बेकिंग पाउडर,दही,ऑयल,नमक मिला कर सॉफ्ट डो तयार कर ले 1घंटा ढक कर रख दे अब मैदा की लोई धनिया लगा कर बना नान की शेप दे

  4. 4

    नान को पानी लगा कर तवे पर चिपका दे उलट पलट कर दोनो साइड से नान को तैयार करे बटर देसी घी से गार्निश कर दाल मखनी के साथ सर्व करे प्लेट में डाल मखनी पर मलाई फेट कर दाल पर गार्निश कर सर्व करे

  5. 5

    दाल मखनी और नान तैयार है एन्जॉय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes