होटल जैसी दाल मखनी (Hotel jaisi Dal Makhani recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#HC Week-3
होटल वाला स्वाद चैलेंज
दाल मखनी साबुत उड़द - राजमा - चना दाल मिलाकर बनाई है। ये एक पंजाबी व्यंजन है। उड़द और राजमा में प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा सॉस है। हमारे यहां ये दाल सबको बहुत पसंद है, और सभी होटल में जाना कम पसंद करते है इसलिए होटल जैसी स्वाद वाली दाल मखनी घर पर ही बना लेते हैं।

होटल जैसी दाल मखनी (Hotel jaisi Dal Makhani recipe in hindi)

#HC Week-3
होटल वाला स्वाद चैलेंज
दाल मखनी साबुत उड़द - राजमा - चना दाल मिलाकर बनाई है। ये एक पंजाबी व्यंजन है। उड़द और राजमा में प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा सॉस है। हमारे यहां ये दाल सबको बहुत पसंद है, और सभी होटल में जाना कम पसंद करते है इसलिए होटल जैसी स्वाद वाली दाल मखनी घर पर ही बना लेते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3 लोग
  1. 1/2 कपसाबुत उड़द
  2. 2 टेबल स्पूनराजमा
  3. 1 टेबल स्पूनचना दाल
  4. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  5. 1/2 टी स्पूननमक
  6. 2 टेबल स्पूनबटर + 1 टी स्पून तेल
  7. 2 टेबल स्पूनमलाई / क्रीम
  8. 1 टी स्पूनलहसुन बारीक कटा हुआ
  9. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन पीसा हुआ
  10. 1 टी स्पूननमक
  11. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  12. 1/2 टी स्पूनतीखी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 कपटोमेटो प्युरी
  15. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  16. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    उड़द राजमा चना दाल अच्छे से मसाला कर चार पांच बार धो ले. अब साफ पानी डालकर रात भर भिगो कर रखें। (8 घंटे)

  2. 2

    अब भीगी हुई दाल का पानी निकाल ले और फिर से 2 बार धो ले। अब डेढ़ कप पानी 1/2 टी स्पून नमक 1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर कुकर में उबलने रखें। 1 सिटी आने के बाद धीमी आंच पर आधा घंटा पकने दे। अब गैस बंद कर ले।

  3. 3

    अब कड़ाई में 1 टेबल स्पून बटर और 1 टी स्पून तेल गरम करने रखें। उसमें कटा हुआ लहसुन ब्राउन होने तक धीमी आंच पर भून ले।

  4. 4

    अब दोनों लाल मिर्च नमक और टमाटर प्युरी डालकर अच्छे से मिला ले

  5. 5

    अब पीसा हुआ अदरक लहसुन डालकर तेल छुटने तक भुने। अब उबले हुए उड़द राजमा डालकर मिला ले और 2 मिनिट भुने।

  6. 6

    उबली हुई दाल का बचा हुआ पानी और 2 कप गरम पानी डालकर धीमी आंच पर 20- 25 मिनिट दाल गाढी होने तक पकाए। अब 1 टेबल स्पून बटर डालें और मलाई डालकर मिला ले।

  7. 7

    अब गरम मसाला कसूरी मेथी हरा धनिया डालकर मिला लें और गैस बंद कर ले। होटल जैसी दाल मखनी तैयार है इसके साथ जीरा राइस और रिंग ओनयन सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes