आम पन्ना बगजा (aam panna bagja recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#AWC
#AP4
#HLR
आम पन्ना बगजा बघेलखण्ड की लोकप्रिय रेसिपी है इसे गर्मी के दिनों में कच्चे आम को उबाल कर या फिर भून कर पन्ना बनाया जाता है और उसमें बेसन से बना हुआ बगजा (करी ) मिलाया जाता है ।खट्टी मीठी चटपटी आम पन्ना बगजा खाने के साथ बहुत ही स्वादिस्ट लगती है । गर्मी में आम का पन्ना पीने से लू नहीं लगती है ।

आम पन्ना बगजा (aam panna bagja recipe in Hindi)

#AWC
#AP4
#HLR
आम पन्ना बगजा बघेलखण्ड की लोकप्रिय रेसिपी है इसे गर्मी के दिनों में कच्चे आम को उबाल कर या फिर भून कर पन्ना बनाया जाता है और उसमें बेसन से बना हुआ बगजा (करी ) मिलाया जाता है ।खट्टी मीठी चटपटी आम पन्ना बगजा खाने के साथ बहुत ही स्वादिस्ट लगती है । गर्मी में आम का पन्ना पीने से लू नहीं लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
8-10 सर्विंग
  1. आम पन्ना के लिए
  2. 8छोटे कच्चे आम
  3. 4 चम्मचचीनी
  4. 1/2 चम्मचकाला नमक
  5. स्वादानुसारसादा नमक
  6. 1 चम्मचभून जीरा पाउडर
  7. 1/2 चम्मच कुटी लाल मिर्च
  8. बगजा बनाने के लिए-
  9. 1 कपबेसन
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1चुटकीहींग
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  15. तड़का के लिए
  16. 1 चम्मचसारसों का तेल
  17. 1/2 चम्मचजीरा
  18. 3साबुत लाल मिर्च
  19. 1चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम को धोकर साफ कर ले और छिलका निकाल कर कट ले आम की गुठलिया निकाल ले । अब कुकर में 1 गिलास पानी मिला कर कर आम को उबाल ले । कुकर का प्रेशर निकाल ले । उबालें हुए आम को ठंडा होने दें ।

  2. 2

    जब यह ठंडा हो जाए तो उबालें हुए आम को मैश कर ले और सारा आम का गूदा निकाल ले और छान लें । अब इसमे चीनी, नमक, काला नमक, भून जीरा पाउडर और कूटी लाल मिर्च मिलाएं । और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।

  3. 3
  4. 4

    बगजा बनाने के लिए एक बाउल में बेसन,नमक, हल्दी पाउडर,हींग, लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स कर ले और थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें घोल तैयार कर ले । पकौड़े बनाने के लिए जैसे घोल तैयार करते हैं उसी तरह । अब जलेबी बनाने के सांचे में घोल को डाले और कढाई में तेल गर्म कर गोल गोल बड़ी जलेबी बना ले ।

  5. 5

    सुनहरा होने तक दोनों तरफ से तल ले और तेल छान कर निकल ले । सभी बगजा इसी तरह से बनाएं ।

  6. 6

    अब आम पन्ना में बनाएं हुए बगजा मिला दे ।

  7. 7

    तड़का लगने के लिए तड़का पैन में तेल गर्म कर हींग जीरा लाल का तड़का लगाए । तैयार है खट्टी मीठी चटपटी आम पन्ना बगजा । इसे खाने के साथ परोसें ।

  8. 8
  9. 9

    आम पन्ना बगजा दाल चावल के साथ परोसें यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

  10. 10

    मेरे घर में सभी को यह बहुत पसंद और जब तक आम का सीजन हर सप्ताह बनाई जाती है ।

  11. 11

    आप भी बनाएं और बताएँ की आप को यह कैसी लगी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes