मसाला बड़ी (masala vadi recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामउड़द की दाल
  2. 2 चम्मचमसाला - जीरा
  3. 2 चम्मचगोल मिचृ
  4. 8-10लौंग
  5. 5-6छोटी इलायची
  6. 8-10सूखी लाल मिचृ कूटी हुई
  7. 1 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द की दाल को पानी में डाल कर 8-10 घंटा के लिए छोड़ दे और फिर अच्छी तरह से धौ कर एक जार में डाल कर पीस लें ।बिना पानी के ही पीसे।

  2. 2

    फिर दाल को अच्छी तरह से फेट लें ।जब दाल हल्का हो जाये और पानी में डालने से उपर की ओर आ जाए तो समझिए कि दाल सही तरह से फेटा गया है ।

  3. 3

    फिर एक तवे को गरम कर लें और फिर उसमें मसाला डाले और हल्का सा भुन लें ।ऐसा करने से बड़ी में मसाला का स्वाद उभर कर आता है ।फिर जार में डाल कर दरदरा पीस लें ।दाल में मसाला को डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर कूटी हुई लाल मिचृ पाउडर और हींग डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  4. 4

    एक कपड़े को फैला लें फिर उसमें हाथों को पानी में डुबा कर बड़ी का मिऋण लेकर गोल आकार में बड़ी बना लें ।साइज़ अपने पसंद की अनुसार रखे ।

  5. 5

    फिर सभी बडियो को 4-5 दिन तेज धूप में सुखने के लिए छोड़ दे और फिर जब बड़ी सुख जाए तो उसे एक टाइट डब्बे में डाल कर स्टोर कर सकते हैं ।ये साल भर बिलकुल सही रहता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes