चना दाल का तडका (chana dal tadka recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4लोगों के लिए
  1. 250ग्रा म चना दाल
  2. 2बारीक कटा हुआ प्याज
  3. 2बारीक कटा हुआ टमाटर
  4. 8-10बारीक कटा हुआ लहसुन
  5. 4बारीक कटा हुआ हरा मिचृ
  6. 2छोटी इलायची
  7. स्वाद के अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचलाल मिचृ पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 2 बड़े चम्मचघी
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 4तेजपता

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बरतन में चना दाल डालकर अच्छी तरह से धौ कर फुलने के लिए छोड़ दे ।एक कुकर में घी डालकर उसमेंजीरा और तेजपता डाले और फिर लहसुन डालकर थोड़ा लाल कर लें और फिर बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें फिर उसमें टमाटर काटकर डाले।

  2. 2

    हल्दी, नमक डाले और थोड़ा सा फ्राई करें ।फिर लाल मिचृ पाउडर, गरम मसाला, छोटी इलायची कुट कर डाले ।

  3. 3

    जब मसाला अच्छी तरह से भुन लें फिर उसमें दो गिलास पानी डाल कर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें कसूरी मेथी डाल कर चार से पांच सिटी आने तक पका लें ।जब सीटी खत्म हो जाये तो उसमें बारीक कटा हुआ धनिया का पत्ता डाले और गरमा गरम सर्व करें ।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes