आलू स्टफ्ड डोसा (aloo stuffed dosa recipe in Hindi)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. डोसा
  2. 3 कपचावल
  3. 1 कपउड़द दाल
  4. 1 कपपोहा
  5. आलू मसाला
  6. 3उबले हुए आलू
  7. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  8. 1 चम्मचलहसुन हरी मिर्च पेस्ट
  9. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1/2 चम्मच धनिया जीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचजीरा और राई
  15. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को पानी से अच्छे से धोकर साफ कर लेंगे जब तक पानी साफ आए तब तक धो लें और उसमे पानी डालकर उसे भीगने दें इसी तरह उड़द दाल और पोहा को भी अलग अलग धोकर साफ कर लेंगे और भिगो देंगे

  2. 2

    अब मिक्सर जार में दाल को पीस लेंगे और फिर पोहा को पीस लेंगे और चावल को पीस लेंगे और सभी को एक ही बाउल में निकाल लेंगे और उसे अच्छे से फेट लेंगे और उस बैटर को किसी गरम जगह पर फरमेंट होने के लिए 5 से 6 घंटे रख देंगे

  3. 3

    अब एक कढ़ाई से 2 टी स्पून तेल गरम करें और उसमे राई और जीरा को चटकने देंगे और उसमे प्याज़ डाल दे और उसे हल्का सुनहरा होने तक पकाएं और उसमे सारे मसाले डालकर मिला देंगे और उसमे आलू डालकर मैश करते हुए मिला देंगे और गैस बन्द कर लेंगे आलू स्टफिंग तैयार है

  4. 4

    अब गैस पर तवा गरम करें और बैटर में नमक मिला देंगे और उसे तवे पर डोसा फैलाए और डोसा ब्राउन होने लगे तब उसमे आलू का मसाला भर कर रोल कर लेंगे और प्लेट में निकाल लेंगे (गैस को स्लो ही रखे तो ही डोसा अच्छे क्रिस्पी बनेंगे)

  5. 5

    आलू स्टफ्ड डोसा को सांबर के साथ गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes