वेजिटेबल कटलेट (Vegetable Cutlet recipe in Hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam

वेजिटेबल कटलेट (Vegetable Cutlet recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 2आलू
  2. 3गाजर
  3. 4-5फूलगोभी के फूल
  4. 1/2चुकंदर
  5. 1प्याज
  6. 2_3 हरी मिर्च
  7. 1इंच अदरक
  8. 1छोटी चाय चम्मच नमक
  9. 1/2छोटी चाय चम्मच हल्दी
  10. 1बड़ी चाय चम्मच गरम मसाला
  11. 2बड़ी चाय चम्मच कसूरी मेथी
  12. 2छोटी चाय चम्मच तेल
  13. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  14. आवश्यकतानुसार ब्रेड का चूरा
  15. 5-6 बड़ी चाय चम्मच मैदा
  16. 2 च काॅन फ्लावर

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    आलू, गाजर और फूल गोभी, चुकंदर को कुकर में पका लें।, आलू के छिलके उतार कर मैश कर लें, चुकंदर को घिस लें।

  2. 2

    प्याज को बारीक काट लें, हरी मिर्च औरअदरक को भी बारीक काट लें।

  3. 3

    तेल गरम करें और हरी मिर्च औरअदरक को भून लें, अब प्याज़ को सुनहरा होने तक भूनें, मैश किया हुआ सब्जी डालें,

  4. 4

    नमक, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी मिला लें।

  5. 5

    गरम मसाला डालें, घिसा चुकंदर भी मिला लें, सब्जी सूखा भुनें। कसूरी मेथी डालें।

  6. 6

    ३ बड़ी चाय चम्मच ब्रेड का चूरा सब्जी में मिला लें, और मनपसंद आकार दें ।

  7. 7

    मैदा और काॅन फ्लावर का घोल बना लें, ब्रेड का चूरा को एक प्लेट में निकाल लें, एक कटलेट को मैदा घोल में डुबोकर,

  8. 8

    ब्रेड चूरा में लपेट लें। इसी तरह सभी कटलेट को तैयार कर लें।

  9. 9

    तेल गरम करें और कटलेट को हल्का भूरा होने तक तल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes