पत्तागोभी की सब्जी (patta gobi ki sabzi recipe in Hindi)

POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामपत्तागोभी
  2. 1आलू
  3. 2टमाटर
  4. 1/2 चम्मच राई
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/4 चम्मचहींग
  7. 1.5 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 3 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कुकर मे तेल डाले अब इस मे राई, जीरा, हींग, पत्तागोभी (बारीक काटी हुई) डालकर कर 3-4 मिनट पकाए ।

  2. 2

    अब इस मे आलू, टमाटर और सारे मसाले डालकर और 2 मिनट पकाए अब कुकर बंद कर ले और 4-5 सीटी आने तक पकाए और फिर गरमा गर्म परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen
पर

Similar Recipes