रसेवाली पत्तागोभी (rase wali patta gobi recipe in Hindi)

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra

#sep#aloo
रसेवाली पत्तागोभी की सब्जी बच्चो और बडो सभी को पसंद आती है।

रसेवाली पत्तागोभी (rase wali patta gobi recipe in Hindi)

#sep#aloo
रसेवाली पत्तागोभी की सब्जी बच्चो और बडो सभी को पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2किलो-पत्तागोभी
  2. 1कप-हरी मटर
  3. 2आलू-छिले और टुकड़ों में कटे हुए
  4. 2-टमाटर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  5. 2-3 चम्मच सरसों का तेल
  6. 1 चम्मचअदरक-हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1/2चम्मच-जीरा
  8. 1चुटकी हींग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2चम्मच-हल्दी पाउडर
  11. 1/2चम्मच-लाल मिर्च पाउडर
  12. 1चम्मच-धनिया पाउडर
  13. 1चम्मच-मैगी मसाला मैजिक
  14. 2 चम्मचकटी हुई हरी धनिया पत्ती
  15. आवश्यकता नुसारपानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पत्तागोभी को काट कर नमक के पानी में डाल कर अच्छी तरह से धो लें ।कुकर में तेल गरम कर उसमेँ हींग और जीरा डालें और चटकाएं।अब इसमे अदरक-हरी मिर्च डालें और भूनें।

  2. 2

    टमाटर डालें और सौफ्ट होने तक भूनें।हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर और नमक डालें और मिलाए इसे तबतक पकाए जबतक मसाला तेल ना छोडने लगे।

  3. 3

    अब इसमें कटी हुई पत्तागोभी,आलू और मटर डाल कर अच्छी तरह से मिलाए।ढककर 2मिनट तक पकाए। 2मिनट बाद इसमें मैगी मसाला मैजिक डालें और मिलाए ।1ग्लास पानी डालें और कुकर बंद कर 2सीटी लगाएं और गैस बंद कर दें।

  4. 4

    स्टीम निकल जाए तो कुकर खोल कर एक बार चलाए और हरी धनिया पत्ती डालें।गरमा गरम रसेदार पत्तागोभी रोटी या परांठे के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

Similar Recipes