दलिया,मूंगदाल खिचड़ी (dalia moongdal khichadi recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#kw
#cj#week4
दलिया और मूंग दाल की खिचड़ी पौष्टिक आहार है पाचन में भी आसान खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इसे बच्चे बड़े सभी को पसंद आने वाली है।

दलिया,मूंगदाल खिचड़ी (dalia moongdal khichadi recipe in hindi)

#kw
#cj#week4
दलिया और मूंग दाल की खिचड़ी पौष्टिक आहार है पाचन में भी आसान खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इसे बच्चे बड़े सभी को पसंद आने वाली है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०मिनट
३ लोग
  1. 1 कपदलिया
  2. 1/2 कपछिलके वाली मूंगदाल
  3. 1आलू
  4. 1प्याज
  5. 2शिमला मिर्च
  6. 1बड़ा टमाटर
  7. 3हरी मिर्च
  8. 1/2 इंचअदरक
  9. 5लहसुन की कलियां
  10. 6करी पत्ते
  11. 1तेज पत्ता
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 2,3 चुटकीहींग
  14. 1/2 टी स्पूनजीरा
  15. 1/2 टी स्पूनराई
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  18. 2 चम्मचघी
  19. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

२०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम दलिया और मूंग दाल को एक कड़ाही में खुशबू आने तक भून कर निकाल लेंगे। ठंडा हो जाए तो अच्छे से धोकर दोनो को मिलाकर कूकर में एक कटा आलू,नमक, हल्दी मिलाकर २ सीटी आने तक पकाएंगे।

  2. 2

    सीटी निकाल लेंगे जरूरत अनुसार पानी डालकर उबलने देंगे।

  3. 3

    एक तड़का पैन में घी गरम कर लेंगे जीरा,राई,करी पत्ते,हींग, तेज पत्ता से तड़का देंगे फिर सभी सब्जी को डालकर टमाटर भी डालेंगे, लहसुन अदरक का पेस्ट डालेंगे सभी को भूनेंगे।

  4. 4

    इसके बाद खिचड़ी में तड़के को डालकर मिला लेंगे। एक बाउल में निकाल लेंगे।

  5. 5
  6. 6

    ऊपर से घी डालकर गार्निश करेंगे,मिला लेंगे।

  7. 7

    इसे सलाद, पापड़ या अचार के साथ सर्व कर सकते हैं। बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes