बेसन का खमन ढोकला (Besan ka khaman dhokla recipe in hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. स्वाद के अनुसारनमक
  3. 1/4 चमचहल्दी
  4. 1/2 कटोरीदही
  5. 2 बड़ा चमच रिफाइंड तेल
  6. 1 पैकेट ईनोपाउडर
  7. 1 चमचसरसों का दाना
  8. 1/2प्याज बारीक कटा हुआ
  9. 2हरा मिर्च
  10. 1 चमचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरी में बेसन को छानकर डाल दे। फिर उसमे नमक और हल्दी डाल कर मिला ले फिर उसमे दही डालकर थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर ले। फिर ढककर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    15मिनट के बाद उसमे रिफाइंड तेल डालकर अच्छी तरह से मिला ले ।एक कडाही मे पानी डाल कर उबलने के लिए छोड़ दें ।एक गहरे थाली में तेल लगा कर चिकना कर ले। फिर घोल मे ईनोपाउडर डाल कर मिला ले ।थाली में घौल डाल कर फैला ले।

  3. 3

    कडाही मे थाली को रखे और ढककर तेज आच पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

  4. 4

    एक छौक वाले पैन में तेल डालकर उसमे सरसों का दाना डालकर चटकने दे फिर प्याज़ डालकर थोड़ा सा भुने। हरा मिर्च डाल कर छौक को ढोकला के उपर फैला ले फिर काट कर चटनी के साथ खायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes