खमन ढोकला (Khaman dhokla recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#family #lock week 3 लॉकडौन के चलते मैंने पहली बार ढोकला भी बनालिया और पहली बार में ही एकदम अच्छी बानी है।

खमन ढोकला (Khaman dhokla recipe in Hindi)

3 कमैंट्स

#family #lock week 3 लॉकडौन के चलते मैंने पहली बार ढोकला भी बनालिया और पहली बार में ही एकदम अच्छी बानी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ढोकला बनाने के लिए----
  2. 1 1/2 कपबेसन
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 चम्मचसे कम नमक
  5. 1/2 चम्मचसे कम हल्दी
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. पानी एक 1 1/2 कप
  8. 2 चम्मचरिफाइन तेल
  9. 1 चम्मचबेकिंग पॉवडर
  10. छोंक का पानी बनाने के लिए----
  11. 2 कपपानी
  12. 5हरि मिर्च
  13. 67 करि पत्ते बारीक कटी हुई
  14. 1/2 चम्मचनमक
  15. 1 चम्मचचीनी
  16. 1 चम्मचराई के दाने

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में बेसन लीजिये फिर उसमें नमक और चीनी डाले। फिर दही और हल्दी डालिये।

  2. 2

    अब पानी और तेल डालिये और अच्छे से सारे चीजो को मिलाते हुए फेटले ताकि गुठलिया न राह जाए।

  3. 3

    अब बेसन में एक चम्मच बैकिंग पावडर डाले और अच्छे से फेटे और एक मध्यम घोल बना ले ताकि घोल ज्यादा पतला या फिर ज्यादा गरह न बने।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में पानी डाले और उसके ऊपर एक स्टैंड रखदे । ढोकले की घोल को एक बर्तन में तेल लगाकर डाल दे और उस कड़ाई के ऊपर रखी स्टैंड पर रखदे फिर ऊपर से ढक कर एक भारी सामान रख दे।

  5. 5

    अब ढोकले में छोंक लगाने की पानी तैयार करने के लिए एक कढ़ाई में तेल डालें एक चम्मच राई के दाने डाले फिर हरी मिर्च को फार कर डाले और पानी डाले। अब पानी मे नमक और चीनी मिलाये ओर उबले फिर गैस बंद करके रख दें।

  6. 6

    ४५ मिनट के बाद ढोकले को एक टूथपिक के सहायता से देखे की वो तैयार है कि नही अगर है तो उसे निकाल ले और अगर तैयार नही है तो ओर कुछ समय के लिए रख दें।

  7. 7

    अब जब ढोकला पक जाए तो उसे प्लेट में निकाल लीजिये और एक चाकू से चकोर आकर में काट लीजिये। फिर उसके ऊपर से बनाई गई छोंक की पानी को धीरे धीरे करके डाले ओर कूछ समय ऐसे ही छोरदे ताकि ढोकले की अंदर सारा पानी जा सके।

  8. 8

    बस अब तैयार है ढोकला खाने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes