बादाम काजू वाले दम आलू(badam kaju wale dum aloo recipe in hindi)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

बादाम काजू वाले दम आलू(badam kaju wale dum aloo recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामबेबी पोटैटो (हाफ़ उबले)
  2. 4-5टमाटर प्यूरी
  3. 1 कपप्याज़ पेस्ट
  4. 7-8बादाम
  5. 7-8काजू
  6. 1तेज़ पत्ता
  7. 1 चम्मचखड़े मसाले
  8. 1/2 कपफ्रेश दही
  9. 3-4हरी मिर्च
  10. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1-2 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  13. लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  14. 1 चम्मचदम आलू मसाला
  15. 1/4 चम्मचभुना मसाला पाउडर
  16. वेजिटेबल ऑयल या देसी घी आवश्यकता अनुसार
  17. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  18. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचबेसन
  20. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  21. 1-2साबुत कश्मीर मिर्च
  22. धनिया पत्ती गार्निश के लिए
  23. बादाम आवश्यकता अनुसार गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    उबले आलू को फॉक से गोद ले!

  2. 2

    एक बडे़ बॉउल में आलू, बेसन, हल्दी, कॉर्न फ्लोर, दही, थोड़ा सा नमक डालकर मिलाएं 3-4 मिनट तक रखें!

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें आलू डालकर सिम फ्लेम पर फ्राई करने रखें अब तब तक प्याज़, टमाटर वाले पेस्ट तैयार करें! आलू को भी बीच- बीच में चेक करें अब आलू निकाल कर अलग रखें!

  4. 4

    बचे तेल में तेज़ पत्ता, खड़े मसाले डालकर फ्राई करें अब प्याज़ डालकर 3-4 मिनट तक फ्राई करें अब मसाले डालकर अच्छी तरह से भूनें!

  5. 5

    टमाटर पेस्ट डालकर मसाला तेल छोडने तक फ्राई करें अब दही डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं कसूरी मेथी डालें और उबाल आने तक पकाएं आवश्यकता अनुसार पानी डालें और ग्रेवी पकाएं! अब गरम मसाला फ्राई किए आलू डालकर मिलाएं!

  6. 6

    आलू सर्विग बॉउल में डालें धनिया पत्ती और बादाम से गार्निश करें पराठे, नॉन के साथ सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes