मेथी दम आलू (methi dum aloo recipe in hindi)

Kavita Arora
Kavita Arora @nimmakirasoi
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्राममेथी
  2. 500 ग्रामछोटे आलू (उबले हुए)
  3. 2प्याज़
  4. 3टमाटर
  5. कुछकली लहसुन (मैंने यहाँ हरे लहसुन उपयोग में लिए है)
  6. 150 ग्रामताजा मलाई
  7. 4 चम्मचफ्रेश दही
  8. 3हरी मिर्च
  9. 1 इंचअदरक
  10. 1 इंचहरी हल्दी (आप हल्दी पाउडर उपयोग मे ले सकते हो)
  11. 4 चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मचदेसी घी
  13. आवश्यकतानुसार खडे मसाले- तेज पत्ता,दाल चीनी,लौग,
  14. आवश्यकतानुसार मसाले-धनिया,लाल मिर्च,नमक, गर्म मसाला,दम आलू मसाला

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सामाग्री को एक जगह एकत्रित करे और मेथी को काट ले ।

  2. 2

    पेन मै 11/2 चम्मच तेल डालकर गर्म होने दे फिर उबले आलू डाले और हल्का सुनहरा होने तक शैलो फ्राई करे ।

  3. 3

    बचे हुए तेल मे मेथी और देसी घी डालकर ढक कर 4-5 मिनट पकाए ले ।

  4. 4

    दूसरे पेन मे बचा हुआ 21/2 चम्मच तेल डाले ।तेल गर्म होने पर खडे मसाले डाले । कटे हुए हरे लहसुन और हरी मिर्च डालकर 1मि. भून ले फिर कद्दूकस किया अदरक डालकर 1मि.और भून ले ।

  5. 5

    प्याज डाले और सुनहरा होने तक भूने टमाटर डाले और ढक कर गलने तक पकाए ।

  6. 6

    जब तक मसाला भून रहा है हम तले हुए आलू को फोर्क से गोद लेते हैं । दही मे धनिया और लाल मिर्च पाउडर डाल कर पेस्ट बना लेते हैं ।

  7. 7

    टमाटर अब गल चुके है ।इसमे दही का पेस्ट और कच्ची हल्दी डालकर भूने फिर मलाई डालकर ढक कर तेल छोडने तक पकाए ।

  8. 8

    मसाले में गोदे हुए आलू और मेथी डाले ।

  9. 9

    गर्म मसाला,सुहाना का दम आलू मसाला और नमक डाले । (सुहाना के ये मसाला पैक मुझे कुकपेड की और से बतौर गिफ्ट मिला था)

  10. 10

    आवश्यकतानुसार पानी डालकर 2-3 मिनट ढक कर पकाए ले । तैयार है स्वादिष्ट मेथी दम आलू । बिल्कुल अलग और हट के है यह सब्जी जिसमे आपको दम आलू और मेथी मलाई दोनो का कम्बो टेस्ट आएगा।जिसे सर्व करे रोटी अथवा नान के साथ ।मै आज सर्व कर रही हूँ तंदूरी रोटी के साथ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Arora
Kavita Arora @nimmakirasoi
पर

Similar Recipes