मलाई कोफ्ता(malai kofta recipe in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. कोफ्ते:--
  2. 100 ग्राम ग्रेटेट खोवा,
  3. 1/2 कपउबले मैश आलू,
  4. स्वादानुसारनमक ,
  5. तलने के लिए तेल,
  6. स्टफिंग:--
  7. 1 टेबल स्पुन बारीक कटा हुआ काजू,
  8. 1टी स्पुन बारीक कटी हुई किशमिश,
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  10. टी स्पुन नमक
  11. ग्रेवी:--
  12. 3 टेबल स्पुन तेल,
  13. 3टेबल स्पुन अदरक लहसुन प्याज़ पेस्ट,
  14. 4टेबल स्पुन टोमेटो प्यूरी,
  15. 1 जीरा,
  16. 2टेबल स्पुन काजू, मगज और खसखस पेस्ट,
  17. 1/2टी स्पुन हल्दी पाउडर,
  18. 1टी स्पुन लाल मिर्च पाउडर,
  19. 2टी स्पुन गरम मसाला पाउडर,
  20. स्वादानुसारनमक ,

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    कोप्ता:-- स्टफिंग :-- काजू, किशमिश, हरी मिर्च और नमक डालकर मिलायें छोटे छोटे बॉल्स बनाये । खोवा और आलू को मिलाकर धीरे धीरे 2 से 3 मिनट मसलें । इसमें नमक डालकर मिलायें।

  2. 2

    इसके बॉल्स में स्टफिंग भरकर कोफ्ते बनायें । हल्के गरम तेल में डालकर धीमी आंच पर बिना टच किये 5 मिनट पकायें ।

  3. 3

    हल्का सा पैन को घुमायें, हल्के लाल होने पर धीरे धीरे उपर आयेगें । कलर बदलने तक पकायें और कोफ्तों को तेल से बाहर निकालें ।

  4. 4

    ग्रेवी:-- तेल गरम करें उसमें जीरा डालें जीरा तड़तड़ाने पर प्याज़ अदरक लहसुन पेस्ट डालें, 2-3 मिनट भुनें ।

  5. 5

    इसके बाद इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर मिलायें मसाला तेल छोड़ने पर टोमेटो प्यूरी डालकर मिलायें ।

  6. 6

    नमक डालें और धीमी आंच पर 3 से 4 मिनट भुनें । इसके बाद इसमें काजू, मगज और खसखस पेस्ट डालकर कुछ देर भुनें 2 से 3 मिनट भुनने के बाद ½ कप पानी डालकर मिलायें और धीमी आंच पर तेल उपर आए तक पकायें ।

  7. 7

    धीमी आंच पर तेल उपर आए तक पकायें । सर्विंग डिश में पहले ग्रेवी डालकर उसके उपर कोफ्ते रखकर गरम गरम सर्व करें ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes