अनियन चिली जीरा राइस (Onion chilli jeera rice recipe in hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#JMC #Week4
हम हर स्पाइसी ग्रेवी सब्जी के साथ राइस का कॉन्बिनेशन करते हैं तो उसके साथ हम सिंपल जीरा राइस बनाते हैं तो आज हम उसी सिंपल जीरा राइस को एक नए ट्विस्ट के साथ यूज करेंगे वह है अनियन चिल्ली जीरा राइस
जो देखने के साथ-साथ खाने में भी बहुत अच्छे लगते हैं

अनियन चिली जीरा राइस (Onion chilli jeera rice recipe in hindi)

#JMC #Week4
हम हर स्पाइसी ग्रेवी सब्जी के साथ राइस का कॉन्बिनेशन करते हैं तो उसके साथ हम सिंपल जीरा राइस बनाते हैं तो आज हम उसी सिंपल जीरा राइस को एक नए ट्विस्ट के साथ यूज करेंगे वह है अनियन चिल्ली जीरा राइस
जो देखने के साथ-साथ खाने में भी बहुत अच्छे लगते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
4 व्यक्ति
  1. 1 1/2 गिलास चावल
  2. 1प्याज कटा हुआ
  3. 2हरी मिर्च तिरछी कटी हुई
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1-1 चम्मचतेल और घी
  7. 3 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम चावल को अच्छी तरह से धो लेंगे और इसे पानी में भिगो देंगे तब तक हम प्याज़ और हरी मिर्ची को कट कर लेंगे

  2. 2

    अब एक पतीला या कोई पैन लेंगे उसमें तेल और घी गर्म करेंगे और उसमें फिर जीरा डालेंगे अब इसमें हम प्याज़ डालकर 1 मिनट तक फ्राई करेंगे लेकिन इसको लाल नहीं करेंगे

  3. 3

    अब हम इसमें चावल से दुगना पानी लेकर उसको उबले होने देंगे
    और जब हमारा पानी उबल जाएगा तब हम इसमें नमक डालेंगे और चावल डालेंगे

  4. 4

    अब इसमें हम हरी मिर्ची भी डाल देंगे और ऐसे एक बार हिला कर अच्छे से ढक कर पकने देंगे

  5. 5

    हमारे बहुत ही सुंदर और टेस्टी अनियन चिल्ली जीरा राइस बनकर तैयार है
    इसे आप किसी भी सब्जी के साथ कॉन्बिनेशन में सर्व कर सकते हैं मैंने आज काले चने की सब्जी के साथ इसे बनाया है

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes