सफेद बैंगन सूखे मसाला वाले(safed baingan sukhe masala wale recipe in hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10-12सफेद बैंगन छोटे
  2. नमक स्वादानुसार
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/4 चम्मचगर्म मसाला
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 2 चम्मचचाट मसाला
  11. 4हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बैंगन को धो लें और साफ कपड़े से पोंछ ले। कसूरी मेथी और तेल को छोड़कर सभी मसालों को एक कटोरी में मिला लें।

  2. 2

    बैंगन को बीच में से चीरा लगाकर काट ले पर डंडी वाला भाग मिला रहे। अब इसमें चम्मच की सहायता से मसाला भरदे।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करने और सभी बैंगन को धीरे धीरे उसमें रख दे।गैस को कम ही रखें ।

  4. 4

    बैंगन भरने के बाद जो मसाला बच जाए उसे कढ़ाई में बैंगन के ऊपर छिड़क दें और ढक्कन से कढ़ाई को ढक दें।थोड़ी देर बाद चलाते जाए।

  5. 5

    हाथ में कसूरी मेथी लेकर हथेली से रगड़ने और बैंगन पर छिड़क दें हरी मिर्च के लंबाई में लंबे लंबे टुकड़े करके मिला दे।

  6. 6

    8 से 10 मिनट बाद जब बैंगन लगे कि गल गया है तो गैस बंद कर दें और बैंगन को कड़ाई से निकाल ले। इसको रोटी या पराठे किसी से भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes