पास्ता(PASTA RECIPE IN HINDI)

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
इच्छानुसार
  1. 200 ग्रामपास्ता
  2. 2टमाटर
  3. 6लहसुन की कलियाँ
  4. 4हरी मिर्च
  5. 2प्याज
  6. नमक स्वादानुसार
  7. चीज़ इच्छानुसार
  8. 3 कपदूध
  9. 2 कपपानी
  10. 2 टेबल स्पूनबटर
  11. 1 टेबल स्पूनतेल
  12. 2 टेबल स्पूनमैगी मसाला

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    टमाटर,मिर्च,लहसुन का पेस्ट बना लें।प्याज को बारीक काट लें।

  2. 2

    टोपिये में दूध और पानी मिलाकर गर्म करें, अब पास्ता को धोकर दूध और पानी के मिश्रण में डालकर 8 से 10 मिनट उबाल लें। अब गैस बंद कर दे और पास्ता की ढक कर रखें।

  3. 3

    पैन में तेल और बटर डालकर गरम करें और प्याज डालकर गुलाबी होने तक भून लें। अब टमाटर का पेस्ट डालकर तेल अलग होने तक पकायें।

  4. 4

    अब मसाले में नमक,मैगी मसाला डालकर मिक्स करें। अब पास्ता और चीज़ डालकर हल्के हाथों से मिक्स करें।

  5. 5

    तैयार पास्ता को सरविंग डिश में निकालकर चीज़,बेसिल पत्ते से सजाकर सर्व करें। हमने तुलसी के पत्ते डाले हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes