करारी चकली (Karari chakli recipe in hindi)

Archana Bhargava
Archana Bhargava @cook_20950781
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीचावल का आटा
  2. 3/4 कटोरीगरम पानी
  3. 2 बड़े चम्मच मलाई
  4. 1 बड़ी चम्मच पिसी हुई अदरक हरी मिर्च
  5. 1 बड़ी चम्मच सफेद तिल
  6. 1 छोटी चम्मचतेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक प्याले में चाँवल का आटा, मलाई, पिसी हुई अदरक हरी मिर्च, सफेद तिल और नमक डालें और अच्छे से मिला लें

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा करके गरम पानी डालें और मिला लें, ढककर 20 मिनट के लिए रख दें

  3. 3

    20 मिनट के बाद ढक्कन हटा दें और 1 चम्मच तेल डालकर आटे को अच्छे से मसल लें, एकदम चिकना कर लें

  4. 4

    अब थोड़ा आटा ले, लंबाकार कर लें और चिकने किये हुए चकली के सांचे में डालें और ढक्कन लगा दें, अब सांचे के हैंडल को घुमाते हुए एक प्लास्टिक शीट पर चकली बनाये, चकली के दोनों छोरों को दबाकर सील कर दें ताकि वो तलते समय खुले नहीं

  5. 5

    इस बीच तलने के लिए तेल गरम करें, पहले तेज़ आंच पर करें, फिर आंच को मध्यम कर दें । अब एक एक करके चकली को गरम तेल में डालें और उलटते पलटते हुए सुनहरी होने तक सेंकें । जब सिक जाएं तब एक कागज के नैपकिन पर निकाल लें । एक बार में 5 - 6 चकली ही तलें

  6. 6

    तैयार चकलियों को एक तश्तरी में परोसें । इतनी सामग्री से करीब 38 चकलियाँ बनी हैं । आप इनको एक डब्बे में 12 - 15 दिनों के लिए रख सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Bhargava
Archana Bhargava @cook_20950781
पर

कमैंट्स

Similar Recipes