फाफड़ा (Fafda recipe in Hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. थोड़ा सा नमक
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचपानी
  6. आवश्यकतानुसार तेल
  7. 1/2 चम्मचपापड़ खार
  8. 1/2 चम्मचहींग
  9. 2 चम्मचपानी
  10. मसाला मिक्स बनाने के लिए....
  11. 1/2 चम्मचकाला नमक
  12. 1/2 चम्मचहींग
  13. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. कच्चे पपीते की चटनी के लिए......
  15. 1 छोटाकच्चा पपीता
  16. 1 चम्मचतेल
  17. 1 चम्मचराई
  18. थोड़े करी पत्ते
  19. 1हरी मिर्च
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 1 चम्मचचीनी
  23. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक बाउल में पापड़ खार,हींग और 2 चम्मच पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  2. 2

    अब एक बड़े बाउल में बेसन छाने। इसमें नमक, अजवाइन, 1 चम्मच तेल डालकर सबको हल्के हाथों से मिलाएं। अब इसमें पापड़ खार और हींग वाला पानी डालकर मिलाएं। अब 1/2 चम्मच पानी डालें, फिर1/2 चम्मच पानी डालकर सेमीसॉफ्ट डो बनाएं।

  3. 3

    अब 1चम्मच तेल डालकर फिर से गूंथे।इस डो को स्ट्रेची होने तक गूंथे।यदि ये खींचने पर टूट जाता है तो फिर से गूंथते जाएं। इसे चिकना करके गीले कपड़े से ढक दें।

  4. 4

    अब फाफड़ा तलने के लिए तेल हल्का गर्म करें।लकड़ी का चॉपिंग बोर्ड लें।थोड़ा सा बेसन का डो लेकर सिलिंडर की तरह बनाएं।इसे चॉपिंग बोर्ड पर लंबाई में रखें।हथेली की सहायता से एक ही बार में ऊपर की ओर ले जाएं।

  5. 5

    अब चाकू की सहायता से फाफड़ा चॉपिंग बोर्ड से अलग कर लें और हल्के गर्म तेल में डालकर मीडियम आंच पर दोनों ओर से तल लें।अब इस पर काला नमक, हींग, काली मिर्च का मिक्सचर बनाकर स्प्रिंकल कर दें।

  6. 6

    कच्चे पपीते की चटनी बनाने के लिए पपीता छीलकर धोकर बड़े छेद वाले ग्रेटर से कद्दूकस कर लें।

  7. 7

    एक पेन में तेल गर्म करके राई, करी पत्ते,हरी मिर्च, हल्दी, कच्चा पपीता डालकर मिक्स करें और तेज आंच पर 2-3 मिनट भूनें।फिर नमक, चीनी, नींबू का रस मिलाकर थोड़ा सा भून लें।चटनी तैयार है।खाखरे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes