फिश बिरयानी (Fish Biryani recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#win
#week5
#DC
#week4
#fish
चिकन या मटन बिरयानी तो आपने कई बार बनाई और खाई होगी .......लेकिन क्या आपने फिश बिरयानी खाई है अगर नही तो एक बार जरूर ट्राय करे , इसका लजीज स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा ऐसा भी हो सकता है आपको फिश बिरयानी ज्यादा पसंद आये

फिश बिरयानी (Fish Biryani recipe in Hindi)

#win
#week5
#DC
#week4
#fish
चिकन या मटन बिरयानी तो आपने कई बार बनाई और खाई होगी .......लेकिन क्या आपने फिश बिरयानी खाई है अगर नही तो एक बार जरूर ट्राय करे , इसका लजीज स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा ऐसा भी हो सकता है आपको फिश बिरयानी ज्यादा पसंद आये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकतला मछली
  2. मेरिनेशन के लिए सामग्री
  3. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  4. 2 बड़े चम्मचलाल मिर्च पाउडर (कम या ज्यादा कर सकते हैं)
  5. 1 बड़े चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1 बड़े चम्मचनमक या (स्वादनुसार)
  7. 1 छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  9. 3 बड़े चम्मचनींबू का रस
  10. 3 बड़े चम्मचपानी
  11. चावल बनाने के लिए सामग्री
  12. 1 किलोबासमती चावल
  13. 3तेज पत्ता
  14. 7-8काली मिर्च
  15. 7-8लौंग
  16. 3 इंचदालचीनी
  17. 1 बड़े चम्मचनींबू का रस
  18. 1 बड़े चम्मचतेल
  19. बिरयानी मसाला बनाने की सामग्री
  20. 3तेजपत्ता
  21. 2बडी इलायची
  22. 3-4छोटी इलायची
  23. 2बड़े प्याज़ कटे हुए
  24. 2 बड़े चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  25. 7-8हरी मिर्च
  26. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  27. 2 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  28. 1 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  29. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  30. 3टमाटर का पेस्ट
  31. 2 बड़े चम्मचनींबू का रस
  32. 1 छोटा चम्मचनमक (स्वादनुसार)
  33. लेयरिंग के लिए
  34. 1 कपहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई
  35. 4-5हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फिश बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में चावल को धोकर पानी मे भिगोकर 30 मिनट के लिए रख देंगे

  2. 2

    मछली को धोकर एक छलनी में रख देंगे जिससे मछली का पानी निकल जायेगा

  3. 3

    मेरिनेशन के लिए एक प्लेट में सूखे मसाला धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर,नमक, हल्दी पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट, नींबू का रस डाल कर मिला लेंगे और जरूरत के अनुसार 1 से 2 बड़े चम्मच पानी मिला कर मेरिनेशन तैयार कर लेंगे अब इस मेरिनेट को सारी मछ्ली मे अच्छी तरह कोट कर 20 मिनट के लिए रख देंगे

  4. 4
  5. 5

    जब तक मछली मेरिनेट होता है तब तक चावल बना लेंगे इसके लिए गैस चालू कर एक भगोने में 2 से3 लीटर पानी उबाल लेंगे जब पानी मे उबाल आने लगे तो उसमें सारे खड़े मसाले तेजपत्ता,काली मिर्च, दालचीनी, लौंग, हरी इलायची,नीम्बू का रस,1 बड़े चम्मच तेल और नमक डाल कर पानी को उबाल लेंगे अब उबलने पानी मे चावल डाल कर 80% तक पका लेंगे (चावल को हल्का कच्चा पकाते है क्योंकि चावल बिरयानी के साथ भी पकता है) चावल 80% पक जाए तो चावल का पानी निकाल लेंगे और ठंडा पानी डाल देंगे जिससे चावल का पकना बन्द हो जाएगा

  6. 6
  7. 7

    अब मेरिनेट की हुई मछली फ्राई कर लेंगे इसके लिए गैस चालू कर एक फ्राइंग पैन में तेल गरम कर और सारी मछली सुनहरा होने तक तल लें

  8. 8
  9. 9

    अब गैस चालू कर एक कढाई में तेल गर्म करे तेल गरम होने पर तेजपत्ता बड़ी इलायची छोटी इलायची डाल कर भून लेंगे अब प्याज़ डाल दें इसे ट्रांसपरेंट होने तक भूने अब इसमे अदरक लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालें अब इसे सुनहरा होने तक भून लें अब इसमे हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला और एक चम्मच पानी डाल कर मसालों को अच्छी तरह भून लेंगे अब टमाटर का पेस्ट और नीम्बू रस साथ मे नमक डालकर मसाला को तेल छोड़ते तक भून लेंगे अब जो हमने फिश फ्राई किया था उसका भी मसाला डाल कर मसाला भून लेंगे

  10. 10
  11. 11

    अब लेयरिंग करने के लिए एक कुकर के तली में घी डाले और सबसे पहले एक तिहाई पका हुआ चावल डाले उसके ऊपर आधा मसाला की एक लेयर डाल दें अब इसके ऊपर हरी धनिया पत्ती और हरी मिर्च को तोड़ कर डाल देंगे अब चावल की दूसरी लेयर डाल दें अब इसके ऊपर आधा बचा मसाला और फ्राई की हुई मछली और उसके ऊपर हरी धनिया पत्ती और हरी मिर्च तोड़ कर डाल दें और कुकर का ढक्कन लगा कर गैस चालु कर धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए दम करने रख देंगे गैस बंद कर देंगे और सर्विंग बॉउल में निकाल कर सर्व करें

  12. 12
  13. 13

    तैयार हैं स्वादिष्ट फिश बिरयानी... इसे तरी रायता या आचार के साथ गरमा गरम सर्ब करे

  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes