लहसुन का अचार (Lahsun ka achar recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#sc #week2 यह रेसिपी मेरी ददिया सॉस की है। वे बहुत स्वादिष्ट अचार बनाती थी उन्हीं से मेरी सॉस ने सीखा और सॉस से मैने ।
यह अचार हेल्दी के साथ स्वादिष्ट भी बनता है।

लहसुन का अचार (Lahsun ka achar recipe in hindi)

#sc #week2 यह रेसिपी मेरी ददिया सॉस की है। वे बहुत स्वादिष्ट अचार बनाती थी उन्हीं से मेरी सॉस ने सीखा और सॉस से मैने ।
यह अचार हेल्दी के साथ स्वादिष्ट भी बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
10, 12 सर्विंग
  1. 500 ग्रामलहसुन
  2. 1 टेबल स्पूनसिरका
  3. 1 छोटा चम्मचमेथी दाने
  4. 2 टेबल स्पूनसाबुत धनिया
  5. 2 टेबल स्पूनसौंफ
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 टेबल स्पूनराई की दाने
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 कटोरीनमक
  11. 200 ग्रामसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    विधि
    लहसुन का अचार बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियां को छिले। अब एक पैन में साबुत धनिया, सौंफ, जीरा, मेथी और राइ की दाल को डालकर धीमी आंच पर भून लें। जब यह ठंडा हो जाए तब मिक्सी जार में डालकर दरदरा पाउडर बना लें। अब उसी पैन में सरसों तेल को गर्म करें और ठंडा होने बाजू में रख दें।

  2. 2

    अब लहसुन को एक बड़े बाउल में डालें ताकि हम अच्छी तरह चम्मच से मिला सके। अब लहसुन में सिरका और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब हल्दी, मिर्च पाउडर और तैयार किया दरदरा पाउडर डालकर अच्छी तरह चम्मच से मिक्स कर लें। अब इसमें सरसों तेल डालकर मिला दें और 1 दिन के लिए इसी बाउल में अचार को रहने दे।

  3. 3

    दूसरे दिन अचार का कलर अच्छी तरह आ चुका है। लहसुन का अचार खाने के लिए तैयार हो चुका है। यदि आप नरम अचार को खाना पसंद करते हैं तो 8-10 दिनों बाद इसका असली स्वाद आएगा, जब अचार अच्छी तरह बन चुका होगा। इसे कांच की साफ-सुथरी बरनी में भरकर महीनों तक स्टोर कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes