लाल मिर्च का कुचुमर अचार

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोअचार वाली साबुत लाल मिर्च
  2. 100-150 ग्रामलहसुन
  3. 50 ग्रामअदरक
  4. 10-12हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसार अचार का मसाला
  6. 2 बड़े चम्मचमस्टर्ड ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चटपटा स्पाइसी व लजीज मिर्च का खींचा बनाने के लिए फ्रेश लाल मिर्ची धो कर एक दिन धूप में दिखा दे उसका थोड़ा पानी सूख जाएगा तब उसके छोटे-छोटे पीस काट ले उसको फिर धूप में रख दें

  2. 2

    लहसुन को छील कर धो ले अदरक को भी छील ले अदरक लहसुन को साफ करके एक दिन धूप दिखा ले फिर इसे दरदरा पीस लें

  3. 3

    उसको एक बाउल में निकालें अब इस पेस्ट को और लाल मिर्च को मिक्स करें उसके बाद आप चाहे तो इसमें अचार मसाला य बचे हुए खट्टे अचार को या उसके मसाले को मिक्स कर दें यह पहले दिन में खाया जा सकता है

  4. 4

    इसे 2 दिन फिर से धूप दिखाएं अब इसमें मस्टर्ड ऑयल डालें आपका यह मिर्च का खींचा बन कर तैयार है इसे पराठे रोटी या दाल चावल किसी के साथ भी आप सर्व कर सकते हैं इसे आप जार में रखकर साल भर खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes