दही वड़ा।

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#holi24
दही वड़ा
होली रंगों का त्योहार है जिसे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है।इस त्योहार में सिर्फ जीवन को सामान्य तरीके से परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर तरह तरह के पकवानों को एक दूसरे के साथ खाने खिलाने और रंग गुलाल लगा कर जीवन के सभी रंगों का स्वागत करते हैं।भाई होली है तो हुड़दंगियों के लिए कुछ मीठा, नमकीन बनाना ही होगा। हमारे यहां इस त्योहार पर विशेष व्यंजन के तौर पर मालपुआ और दही वड़ा पारस्परिक तरीके से बनाकर सर्व किया जाता है तो आइए बताते हैं दही वड़ा।

दही वड़ा।

#holi24
दही वड़ा
होली रंगों का त्योहार है जिसे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है।इस त्योहार में सिर्फ जीवन को सामान्य तरीके से परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर तरह तरह के पकवानों को एक दूसरे के साथ खाने खिलाने और रंग गुलाल लगा कर जीवन के सभी रंगों का स्वागत करते हैं।भाई होली है तो हुड़दंगियों के लिए कुछ मीठा, नमकीन बनाना ही होगा। हमारे यहां इस त्योहार पर विशेष व्यंजन के तौर पर मालपुआ और दही वड़ा पारस्परिक तरीके से बनाकर सर्व किया जाता है तो आइए बताते हैं दही वड़ा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
25 पीस
  1. 250 ग्रामउड़द की दाल
  2. 1 किलोदही
  3. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मचदरदरी काली मिर्च
  5. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 2 बड़े चम्मचचीनी पाउडर (दही वड़ा पर डालने के लिए)
  8. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  9. 1 छोटी चम्मचभूना जीरा पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचभूना लाल मिर्च पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसार सरसों तेल वड़े तलने के लिए
  12. आवश्यकता अनुसार इमली की चटनी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को धोकर साफ कर लें फिर पानी डालकर 5 घंटे के लिए भिगो कर रखें फिर 2-3 पानी से धोकर छलनी में डालकर रखें ताकि एक्सट्रा पानी निकल जाए फिर कम से कम पानी डालकर मिक्सी के जार में डालकर पीसकर बड़े बाउल में निकाल लें फिर साफ हाथ से एक ही डायरेक्शन में हल्का होने तक फेंट कर पानी में डालकर चेक करें फिर हींग, नमक, जीरा और काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं। गैस आंन कर कड़ाही में सरसों तेल गर्म करें। फिर हथेली पर थोड़ा सा मिश्रण लेकर वड़े का शेप देकर गर्म तेल में डालकर मद्धिम आंच पर दोनों तरफ

  2. 2

    तलकर निकाल लें इसी तरह से सभी वड़े तल कर हींग मिलें गुनगुना पानी में डालकर थोड़ी देर फुलने तक रखें। फिर दही को अच्छी तरह मथ लें।

  3. 3

    अब दही में भूना जीरा, लाल मिर्च पाउडर, चीनी का पाउडर और काला नमक डालकर मिलाएं फिर पानी से निकाल कर वड़े से पानी निचोड़ कर तैयार दही में डाल दें।

  4. 4

    उपर से भूनें मसाले को स्प्रिंकल करें और आवश्यकता अनुसार सर्विंग बाउल में निकाल कर उपर से मीठी चटनी डालकर और भूना जीरा, लाल मिर्च पाउडर और काला नमक स्प्रिंकल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes