दही बड़ा(dahibada recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#fm2
#dd2
त्यौहार के अवसर पर दही बड़े जरूर बनाएं जाते हैं । यह बहुत ही स्वादिस्ट लगते है ।

दही बड़ा(dahibada recipe in hindi)

#fm2
#dd2
त्यौहार के अवसर पर दही बड़े जरूर बनाएं जाते हैं । यह बहुत ही स्वादिस्ट लगते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
7-8 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी उड़द की दाल
  2. 2-3हरी मिर्च
  3. 1 टुकड़ाअदरक का
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 टी स्पूनहींग
  6. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  7. 1 चम्मचभून जीरा पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  11. 3 कपदही
  12. 1/2 चम्मचकाला नमक
  13. 2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उड़द की दाल को 4-5 घंटे के लिए भिगो कर रख दें ।

  2. 2

    अब दाल को अच्छी तरह से साफ कर ले । की इसका छिलका निकाल जाए । और छान कर रख दे की सारा पानी निकाल जाए । अब दाल को मिक्सर जार में हरी मिर्च और अदरक के साथ पीस लें ।

  3. 3

    पीसी हुई दाल में हींग और नमक मिला कर खूब अच्छी तरह से फेंट ले । जिससे पिठी हल्की हो जाए ।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म कर पिठी लेकर बड़ा बनाएं । गैस की आंच को मध्यम रखे और बड़ो को सुनहरा होने तक तल ले ।

  5. 5

    सभी बड़े इसी तरह से बनाएं और तेल छान कर निकल ले । दही में चीनी और काला नमक मिला कर फेट ले ।

  6. 6

    अब एक बड़े बर्तन में 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर और हींग मिला कर सभी बड़ों को डुबो कर 1/2 घंटे के लिए रख दें । तकि बड़े अच्छी तरह से फूल जाएं । अब बड़े को निकाल कर हल्के हाथों से दब कर पानी निकल ले ।

  7. 7

    सर्विंग बाउल में बड़ा रखे और फिर इसमे दही डाले और लाल मिर्च पाउडर, भून जीरा पाउडर,काला नमक और धनिया पत्ती छिड़क कर दही बड़ा सर्व कीजिए ।

  8. 8

    स्वादिष्ट दही बड़ा का आनंद लीजिए ।

  9. 9

    💜❤💚💙🧡

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes