पाइनएप्पल लस्सी और चॉकलेट लस्सी

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1बड़ा बाउल घर की ताजा दही
  2. आधी कटोरी ठंडा दूध
  3. 2 चम्मचपाइनएप्पल क्रश
  4. 2 चम्मचचॉकलेट सिरप
  5. 2 चम्मचदही की मलाई
  6. शक्कर की चाशनी आवश्यकतानुसार
  7. कटा हुआ ड्राई फ्रूट आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री निकाले
    ऊपर से दही की मलाई निकालकर अलग रखें
    दही में दूध और शक्कर की चाशनी डाल कर अच्छे से फैट ले

  2. 2

    एक गिलास में किनारे-किनारे चम्मच से चॉकलेट का सिरप और एक गिलास में पाइनएप्पल क्रश डालकर गिलास तैयार कर ले

  3. 3

    एक चम्मच पाइनएप्पल क्रश दही में डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले और एक चम्मच चॉकलेट सिरप दही में डालकर अलग-अलग बाउल में अच्छे से मिक्स कर लें
    यह दही गिलास में डाल दे ऊपर से दही की मलाई डालें चॉकलेट सिरप वाले लस्सी में ऊपर से चॉकलेट सिरप डालें और पाइनएप्पल लस्सी में पाइनएप्पल क्रश ऊपर से डालें

  4. 4

    दोनों गिलास में कटा हुआ काजू और पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ी डालकर गार्निश करें

  5. 5

    आप चाहे तो आइसक्यूबस भी डाल सकते हैं मैंने दही और दूध दोनों ही ठंडा ठंडा लिया था इसीलिए मैंने नहीं डाला

  6. 6

    ठंडी ठंडी दो फ्लेवर वाली बच्चों के लिए चॉकलेट फ्लेवर और बड़ों के लिए पाइनएप्पल फ्लेवर वाली लस्सी तैयार है
    दोनों ही लस्सी बहुत ही यम्मी बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes