स्टफ इडी अप्पम

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#MRW #W3
जब भी चावल की रेसिपी बनाने की बात होती है तो हमें साउथ इंडियन रेसिपी की बहुत याद आती है इसी में से मैंने कुछ एकदम टेस्टी रेसिपी बनाई है स्टफ्ड इडी अप्पम इसमें जो मैंने चटनी बनाई है वह एकदम चटपटी और तीखी है बहुत ही बढ़िया बनी है यह सुबह सुबह नाश्ते की एक परफेक्ट रेसिपी है हेल्दी भी है 😋

स्टफ इडी अप्पम

#MRW #W3
जब भी चावल की रेसिपी बनाने की बात होती है तो हमें साउथ इंडियन रेसिपी की बहुत याद आती है इसी में से मैंने कुछ एकदम टेस्टी रेसिपी बनाई है स्टफ्ड इडी अप्पम इसमें जो मैंने चटनी बनाई है वह एकदम चटपटी और तीखी है बहुत ही बढ़िया बनी है यह सुबह सुबह नाश्ते की एक परफेक्ट रेसिपी है हेल्दी भी है 😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बड़ी कटोरी चावल का आटा
  2. आघी छोटी चम्मच नमक
  3. 2 चम्मचताजा नारियल कटा हुआ
  4. 3 चम्मचतीखी हरी मिर्च के टुकड़े
  5. 1 कटोरीहरा धनिया
  6. आधी चम्मच नमक
  7. आधी चम्मच में जीरा
  8. 1 छोटाटुकड़ा अदरक का
  9. 1 चम्मचनींबू का रस
  10. 2 चम्मचसफेद तिल
  11. आधी चम्मच चीनी
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 1छोटी चमक घने की दाल
  14. आघी चम्मच उड़द की दाल
  15. 1सूखी लाल मिर्च के टुकड़े
  16. 2 चम्मचकरी पत्ते
  17. 2 चम्मचसफेद तिल
  18. आवश्यकता अनुसार गरम पानी
  19. 1 चम्मचतेल
  20. आघी चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में चावल का आटा डाले उसमें तेल डालें और नमक डालें और अच्छी तरह से मिला है और गर्म पानी से आंटे को मिक्स कर दे रहे ध्यान रहे आता एकदम ढीला रहे और फिर अच्छी तरह से मसले

  2. 2

    अब उसे टक्कर थोड़ी देर छोड़े लेकिन एकदम ठंडा ना हो जाए अब उसमें रखने के लिए एक चटनी और एक मिश्रण बनाएंगे एक मिक्सचर जार में ताजे नारियल कटा हुआ डालेंगे उसमें हरा धनिया डालेंगे जीरा अदरक का टुकड़ा नमक डालें

  3. 3

    अब उसे दरदरा पीसे एकदम स्मूथ पेस्ट नहीं बनानी है थोड़ा दरदरा ही रखना है अब इसे माहौल में निकालकर उसमें चीनी और सफेद तिल डालकर मिक्स करें

  4. 4

    अब काटे को फिर से अच्छी तरह से मसले और अब सेव बनाने वाली संचे में तेल लगाकर ग्रीस करें और उसमें आटे को डालें और स्टीमर को गरम रखें इडली के मोल्ड को ग्रीस करें

  5. 5

    और उससे सेव बनाएं सीधे मोल्ड में ही बनाएंगे फिर उसके ऊपर स्टफिंग रखें फिर से उसके ऊपर सेव बनाकर रखें और 10 मिनट तक उसे भाप ले अपने आप ही बिजली का आकार ले लेगा

  6. 6

    अब उसके ऊपर रखने के लिए एक तड़का करेंगे एक पैन में तेल डालेंगे जीरा डालेंगे चने की दाल डालेंगे उड़द की दाल डालें सूखी लाल मिर्च के टुकड़े डालें करी पत्ता डालें

  7. 7

    आप उस तडके को इडी अप्पम पर डाल दें और गरमा गरम स्टफ इडी अप्पम को सर्व करें

  8. 8

    तो तैयार है एकदम हेल्दी और टेस्टी रेसिपी स्टफ इडी अप्पम इसे हम सुबह नाश्ते में बना सकते हैं

  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स

Similar Recipes