अक्षय तृतीया स्पेशल कच्चे आम और गुड़ से बना ' गरमाडु '

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#AP #W3
अक्षय तृतीया के समय पर परंपरागत रेसिपी कचे आम और गुड़ से बनेगा गरमाडु
बनाते हैं जो बहुत ही पौष्टिक और हेल्दी भी है गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है वह हमारे शरीर को अंदर से ही ठंडक देता है इसमें जो भी मैंने सामग्री डाली है वो बहुत ही हेल्दी है और हर साल अक्षय तृतीया के दिन बनाते हैं बहुत ही टेस्टी बनती है उसके साथ मूंग की छुट्टी दाल चावल और रोटी भी बनाई है एकदम पोस्टर लांच बनाया है इसके पीछे की भी कुछ कहानी है जैसे चित्र महीने में ओखा बाई की कहानी पड़ते हैं मतलब ओखा हरण उस बुक का नाम है उसका ग्रंथ होता है वह पडना चाहिए चैतरी महीने में पढ़ना चाहिए और उसी के प्रसादी के तौर पर हम यह बनाते हैं

अक्षय तृतीया स्पेशल कच्चे आम और गुड़ से बना ' गरमाडु '

#AP #W3
अक्षय तृतीया के समय पर परंपरागत रेसिपी कचे आम और गुड़ से बनेगा गरमाडु
बनाते हैं जो बहुत ही पौष्टिक और हेल्दी भी है गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है वह हमारे शरीर को अंदर से ही ठंडक देता है इसमें जो भी मैंने सामग्री डाली है वो बहुत ही हेल्दी है और हर साल अक्षय तृतीया के दिन बनाते हैं बहुत ही टेस्टी बनती है उसके साथ मूंग की छुट्टी दाल चावल और रोटी भी बनाई है एकदम पोस्टर लांच बनाया है इसके पीछे की भी कुछ कहानी है जैसे चित्र महीने में ओखा बाई की कहानी पड़ते हैं मतलब ओखा हरण उस बुक का नाम है उसका ग्रंथ होता है वह पडना चाहिए चैतरी महीने में पढ़ना चाहिए और उसी के प्रसादी के तौर पर हम यह बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बड़ा बाउंल कच्चे आम के टुकड़े
  2. आधी कटोरी काजू बादाम के टुकड़े
  3. 1बड़ा बाउंल गुड
  4. 3 चम्मचगेहूं का आटा
  5. 2 चम्मचकिशमिश
  6. 2 चम्मचखसखस
  7. 2 चम्मचसौंफ
  8. 2 चम्मचघी
  9. आधी कटोरी कद्दूकस किया हुआ बारिक और मोटा सुखा नारियल
  10. आधी चम्मच दालचीनी पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी
  12. 1बड़ी कटोरी मूंग की पीली दाल
  13. आधी कटोरी प्याज कटे हुए
  14. 1 कटोरीटमाटर
  15. 2 चम्मचअदरक और लहसुन मिर्ची की पेस्ट
  16. सुखी लाल मिर्च
  17. आघी चम्मच राई
  18. आधी चम्मच जीरा
  19. आधी छोटी चम्मच हिंग
  20. आधी चम्मच हल्दी पाउडर
  21. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  23. आवश्यकता अनुसार करी पत्ता
  24. आवश्यकतानुसार पानी
  25. आधी छोटी चम्मच गरम मसाला
  26. स्वादानुसारनमक
  27. हरा धनिया
  28. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गर्म आलू बनाने के लिए सबसे पहले हम को अच्छी तरह से धोकर उसके छिलके निकालकर उसके टुकड़े कर लेंगे और गुरु को भी बारीक काट लेंगे

  2. 2

    एक बड़े एक बड़े बर्तन में गीताराम करेंगे उसमें गेहूं का आटा को सोते करेंगे दूसरी तरफ हम पानी को उबरने के लिए रख देंगे हमारा आटा अच्छी तरह से सीख जाने के बाद उसमें सुगंध आने के बाद उसमें गर्म पानी डाल देंगे और चलाते रहेंगे

  3. 3

    लगभग 2 प्लस जितना पानी डालेंगे और अच्छी तरह से मिलाएंगे और अब उसे उबलने देंगे कच्चे आम के टुकड़े डाल देंगे और गुड भी डाल देंगे ताकि हमारा गुड पिघल जाए और फिर से उबालें लेंगे आप जब तक पक जाए तब तक हम उसी को बनेंगे अब उसमें खसखस डालेंगे काजू बदाम के टुकड़े डाल देंगे किशमिश डाल देंगे सौंफ डाल देंगे और कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल दोनों प्रकार के डाल देंगे इसे टेस्ट बहुत ही अच्छा आता है

  4. 4

    इस को हम जितना उबालगे हमारा गरमाडु भी बहुत ही टेस्टी बनेगा अब आख़िर में हम दालचीनी पाउडर डाल देंगे और गरमा गरम गरमाडा को सर्व करेंगे

  5. 5

    अब छुट्टी मूंग दाल बनाने के लिए मूंग की दाल को लगभग 2 घंटे के लिए भिगो कर रखेंगे और फिर उसमें से पानी निकाल छान लेंगे हम कुकर में तेल डाल देंगे

  6. 6

    उसमें राई डायनिंग की जीरा डालेंगे जीरा खेल जाने के बाद उसमें हम करी पत्ता सुखी लाल मिर्च और अदरक और लहसुन की पेस्ट और प्याज डालेंगे और अच्छी तरह से सोते करेंगे प्याज सोते हो जाने के बाद उसमें हम टमाटर डाल देंगे अब सारे मसाले करेंगे थोड़ा पानी डाल देंगे हल्दी पाउडर धनिया जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला उसमें पानी डालकर मिक्स करके कुकर की दो सिटी लगा देंगे

  7. 7

    तो तैयार है दोपहर के खाने में एकदम परफेक्ट और हेल्दी खाना पौष्टिक खाना कच्चे आम से बना गरमाडु और छुट्टी मूंग दाल साथ में मैंने रोटी और चावल भी रखे हैं जो बहुत ही टेस्टी बना है आज का हमारा लंच

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes