बाजरे की राब (गुड सोंठ और अजवाइन)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#WSS
#W5
मैंने सर्दियों की ऋतु में पौष्टिक पीये जाने वाली रेसिपी बनाई है बाजरे की राब जिसमें मैं गुड़ सोंठ और अजवाइन का इस्तेमाल करके यह बनाई है 😋 सर्दी जुखाम में पीने से बहुत ही फायदा और रहता है इसे सुबह-सुबह पीने से भी शहर बहुत अच्छी रहती है गर्माहट रहती है पूरे शरीर में

बाजरे की राब (गुड सोंठ और अजवाइन)

#WSS
#W5
मैंने सर्दियों की ऋतु में पौष्टिक पीये जाने वाली रेसिपी बनाई है बाजरे की राब जिसमें मैं गुड़ सोंठ और अजवाइन का इस्तेमाल करके यह बनाई है 😋 सर्दी जुखाम में पीने से बहुत ही फायदा और रहता है इसे सुबह-सुबह पीने से भी शहर बहुत अच्छी रहती है गर्माहट रहती है पूरे शरीर में

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 चम्मचबाजरे का आटा
  2. 2 चम्मचघी
  3. अघी छोटी चम्मच अजवाइन
  4. आधी छोटी चम्मच दालचीनी पाउडर
  5. आधी छोटी चम्मच लौंग का पाउडर
  6. आघी कटोरी गुड
  7. 1 चम्मचसोंठ पाउडर
  8. 2 चम्मचसूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ
  9. टुकड़ेआवश्यकता अनुसार काजू बादाम के
  10. 1गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में घी को गर्म करें उसमें अजवाइन डालकर सोते करें साथ में बाजरे का आता डालें उसे भी सोते करें भुने

  2. 2

    दूसरी तरफ पानी को गर्म करने के लिए रखते जैसे ही हमारा आता अच्छी तरह से भून जाता है तब हम उसमें गर्म पानी डाल देंगे और अच्छी तरह से मिला देंगे

  3. 3

    लगातार चलाते रहेंगे ताकि गुठलियों ना पड़े अब उसमें हम गुड डालेंगे दालचीनी पाउडर डालेंगेलौंग पाउडर डालेंगे सोंठ पाउडर डालेंगे और मिक्स करेंगे थोड़ी देर तक उसे उबलने देंगे लगभग 5 मिनट तक उसे उबले ताकि उसकी कंसिस्टेंसी एकदम थोड़ी गाड़ी हो जाएगी

  4. 4

    अब उसमें सूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ डाल देंगे काजू बादाम के टुकड़े डाल देंगे और मिक्स करके गरमा गरम रात को साफ करेंगे यह सर्दियों में पीने से बहुत ही सेहत अच्छी रहती है

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes