आलू के लच्छेदार क्रिस्पी फलाहारी पकौड़े

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#MRW#4
( NAVRATRI/GUDI PADWA/CHETI CHAND रेसिपीज)
व्रत में बनाएं एक ऐसी रेसिपी जो झटपट तैयार हो जाए और खाने में स्वादिष्ट हो । यह चाय के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

आलू के लच्छेदार क्रिस्पी फलाहारी पकौड़े

#MRW#4
( NAVRATRI/GUDI PADWA/CHETI CHAND रेसिपीज)
व्रत में बनाएं एक ऐसी रेसिपी जो झटपट तैयार हो जाए और खाने में स्वादिष्ट हो । यह चाय के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट्स
2 लोगों के लिए
  1. आलू 2 बड़े
  2. 1/2 कपसिंघाड़े का आटा
  3. सेंधा नमक स्वादानुसार
  4. 1/2 टी स्पूनजीरा
  5. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  6. हरी मिर्च 1 बारीक कटी
  7. धनिया पत्ती 2 टेबल स्पून बारीक कटी
  8. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  9. रिफाइंड ऑयल पकौड़े तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छीलकर मोटे कद्दूकस से लंबाई में कद्दूकस कर लें,इन्हे तुरंत पानी में डाल दें नही तो आलू लाल पद जाते हैं ।इन्हे कई पानी से धोकर ठंडे पानी में रखें इससे आलू का स्टार्च निकाल जायेगा और पकौड़े क्रिस्पी बनेंगे ।

  2. 2

    थोड़ी देर बाद आलू को निचोड़ कर एक बाउल में रखें इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, सेंधा नमक, जीरा, अमचूर पाउडर, धनिया पत्ती, काली मिर्च पाउडर और सिंघाड़े का आटा सभी सामग्री को मिलाएं,सिंघाड़े का आटा उतना ही मिलाएं जिससे पकौड़े बन जाएं ।

  3. 3

    अब गैस पर एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल गरम करें तेल गरम हो जाने पर पकौड़े के बैटर में से गोल गोल पकौड़े कड़ाही में डालती जाएं फिर उलट पलट कर सुनहरा होने तक पकौड़े तल लें और एक प्लेट में पेपर नैपकिन पर निकाल लें,इसी तरह सारे पकौड़े तल लें,और गरमा गरम स्वादिष्ट आलू के लच्छेदार क्रिस्पी फलाहारी पकौड़े सर्व करें और स्वयं भी खाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes