कच्चे केले के फलाहारी दही वड़े

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#EC
#Week2
#उपवास की रेसिपीज
आम तौर पर दही वड़े सभी को काफी पसंद होते हैं अक्सर आप घर में उड़द की दाल या मूंग की दाल के दही वड़े बनाती हैं आज मै कच्चे केले के फलाहारी दही वड़े बनाने की आसान रेसिपी शेयर कर रही हूं केला स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है यह दही वड़े बहुत स्वादिष्ट बनते हैं

कच्चे केले के फलाहारी दही वड़े

#EC
#Week2
#उपवास की रेसिपीज
आम तौर पर दही वड़े सभी को काफी पसंद होते हैं अक्सर आप घर में उड़द की दाल या मूंग की दाल के दही वड़े बनाती हैं आज मै कच्चे केले के फलाहारी दही वड़े बनाने की आसान रेसिपी शेयर कर रही हूं केला स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है यह दही वड़े बहुत स्वादिष्ट बनते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट्स
2 लोगों के लिए
  1. 8कच्चे केले
  2. 1/2 कपसिंघाड़े का आटा
  3. 1 बड़ा चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/4 कपधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  6. स्वादानुसारसेंधा नमक
  7. 2 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 2 कपदही
  10. इमली की चटनी जरूरत के अनुसार
  11. 2 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. सेंधा नमक स्वादानुसार
  14. वड़े तलने के लिए रिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले कच्चे केले को छीलकर एक भगौने में पानी डालकर उबाल लें

  2. 2

    जब यह नरम हो जाए तब इसे पानी से निकालकर एक छलनी में निकाले फिर पोटैटो मैशर से इसे मैश कर लें

  3. 3

    अब इसमें कद्दूकस की हुई अदरक हरी मिर्च हरी धनिया पत्ती और भुना जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार सेंधा नमक मिलाएं इसे भली भांति मिलाएं

  4. 4

    अब इसके गोल वड़े के शेप में गोल गोल वड़े बना लें फिर गैस पर एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल गरम करें इसमें यह वड़े डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें

  5. 5

    इन्हें एक छन्नी में निकालें इन्हें दाल वड़े की तरह पानी में डालने की जरूरत नहीं है जब कच्चे केले के वड़े ठंडे हो जाएं तो एक सर्विंग प्लेट में चार वड़े रखें दही को फेंट लें इसमें स्वादानुसार सेंधा नमक, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिलाएं

  6. 6

    अब इन वड़े पर दही डालें इमली की चटनी डालें भुना जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर ऊपर से धनिया पत्ती अनार दाने डाल कर स्वादिष्ट और पौष्टिक कच्चे केले के दही वड़े सर्व करें

  7. 7

    मेरे पास घर में अनार दाने नहीं थे अतः मैने नहीं डाला

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes