बर्गर स्टीट स्टाईल

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#May #week4
बर्गर🍔 खाना बच्चों को बहुत ही पसंद आती हैं. बर्गर स्टीट में जयादातर मिलतें हैं. और बचचे बड़े सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं.

बर्गर स्टीट स्टाईल

#May #week4
बर्गर🍔 खाना बच्चों को बहुत ही पसंद आती हैं. बर्गर स्टीट में जयादातर मिलतें हैं. और बचचे बड़े सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 2बर्गर बन
  2. 2प्याज़ कटे हुए गोल सेप में
  3. 2टमाटर🍅 गोल सेप में कटे हुए
  4. 4,5 चमचटोमेटो सॉस
  5. नमक सवादानूसार
  6. 4,5पिस खिरे की गोल सेप में कटे हुए
  7. 2,3 चमचबारीक कटे बंदगोभी
  8. 2,3उबले हुए आलू

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सभी सबजीयो को काट लेंगे. और आलू को मैस कर लेंगे और उसमें नमक, मिर्च डाल कर चोखा बना लेंगे. उसे भी थोड़ा भून लेंगे.

  2. 2

    अब बर्गर बन को 1,2 चमच तेल तवे पे गरम कर के शेक लेंगे. अब बन को बिच से आधा काट लेंगे. उसके अंदर कटे हुए पयाज, टमाटर, खिरा,डाल देंगे. उसके उपर टोमेटो सॉस डाल देंगे. फिर आलू का चोखा डाल कर उसके उपर बंधा गोभी डाल कर फिर उसके उपर टोमेटो सॉस डाल कर बन को बंद कर लेंगे.

  3. 3

    फिर दूसरे बर्गर🍔 बन के साथ भी हम ईसी तरह सबजीयो, सॉस और आलू को लेयर बाई लेयर डाल कर बन को बंद कर लेंगे.

  4. 4

    दोनों बन को एक दूसरे के उपर डाल कर एक बड़े साईज का बर्गर तैयार कर लेंगे.

  5. 5

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि स्टीट स्टाईल बर्गर🍔 जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और बच्चों को और बड़े सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  6. 6

    आप चाहे तो ईसे एक साथ न कर के दो अलग अलग बर्गर भी र्सव कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes