बड़ा पाव (Vada Paav Recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

1:30 min
6-7 सर्विंग
  1. बड़ा पाव की पाव की पैकेट 1
  2. 4-5आलू
  3. 1-1 1/2 कपबेसन
  4. नमक स्वाद अनुसार
  5. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 टेबलस्पूनधनिया ज़ीरा पाउडर
  7. 1 टीस्पूनसरसों का दाना
  8. 7-8कड़ी पत्ता
  9. 1 टेबलस्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  11. 1 टीस्पूनहींग
  12. 1 टेबलस्पूननींबू का रस
  13. 2 टेबलस्पूनकटी हुई धनिया पत्ता
  14. सूखी भुंजी हुई ज़ीरा लाल मिर्च पाउडर ज़रूरत के मुताबिक़
  15. नींबू का रस
  16. 1/2 टीस्पूनहल्दी

कुकिंग निर्देश

1:30 min
  1. 1

    बेसन का घोल बनाने के लिए एक बाउल में बेसन को डालकर १ टीस्पून नमक १/२ टीस्पून हींग १ टेबलस्पून रिफाइंड तेल १/२ टीस्पून नींबू का रस डालकर बहुत अच्छी तरह से फेंट लें ।

  2. 2

    अब कड़ाई में २ टेबलस्पून तेल डालकर गर्म होने पर सरसों डालकर चटकने पर कड़ी पत्ता डालकर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर १ मिनट के लिए धीमी आँच पर पकाते रहे ।

  3. 3

    आलू को छीलकर स्मॉस कर लें अब कड़ाई में डालकर १/२ टीस्पून हल्दी १/२ टीस्पून नमक धनिया ज़ीरा पाउडर अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब धीमी आँच पर ३-४ मिनट के लिए पकाते रहे ।

  4. 4

    अब कटी हुई धनिया पत्ता डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर उतार कर ठंडी होने दें फिर हाथों से छोटी छोटी बॉल बना लें ।

  5. 5

    कड़ाई में ४-५ टेबलस्पून तेल डालकर गर्म होने पर बॉल को बेसन को घोल में पूरी तरह से डुबोकर कड़ाई में डालकर डीप फ़्राई कर लें ।

  6. 6

    अब पाव को बीच में से काट कर अब बड़े को बीच में डालकर उपर से ज़ीरा सूखी लाल मिर्च पाउडर ज़रूरत के मुताबिक़ छिड़काव करें अब हरी चटनी के साथ सर्व करें ।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

कमैंट्स

Similar Recipes